लोकायुक्त पुलिस की उज्जैन टीम ने की कार्रवाई
रतलाम/जावरा। पारिवारिक जमीन बंटवारे के बाद पावती बनाने के लिए महिला पटवारी ने एक युवक को रिश्वत की मांग करते हुए नौ महीने से चक्कर लगवा रही थी। परेशान युवक ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। इस पर लोकायुक्त सोमवार को महिला पटवारी पुलिस उज्जैन की टीम ने कस्तूरबा नगर के समीप टेलीफोन नगर मे महिला पटवारी रचना गुप्ता को उनके निवास से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी गोपाल गुर्जर निवासी ग्राम पलसोड़ी ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय उज्जैन में शिकायत की थी कि उनकी पारिवारिक जमीन का बंटवारा हो गया है।पावती बनाने के लिए पटवारी रचना गुप्ता द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पांच हजार रुपये 15 दिन पहले देने के बाद वह 5 हजार रुपये की और मांग रही थी।
पटवारी ने गोपाल गुर्जर को 5 हजार रुपए लेकर सोमवार को अपने टेलीफोन नगर स्थित घर पर बुलाया था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे लोकायुक्त की टीम पटवारी रचना गुप्ता के घर के पास पहुंची तथा घेराबंदी की गई।
गोपाल ने पटवारी रचना गुप्ता के घर की छत के बरामदे में पहुंच कर उन्हें रुपये दिए। रचना गुप्ता ने रुपये पलंग पेटी पर रखवा दिए। इशारा मिलते ही टीम के सदस्य वहां पहुंचे तथा पटवारी रचना गुप्ता को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि जब्त कर ली। कागजी कार्रवाई के बाद धारा 41 का नोटिस देकर पटवारी को छोड़ दिया गया।
फरियादी गोपाल ने बताया कि पटवारी करीब नौ माह से चक्कर लगवा रही थी तथा पावती बनाने के लिए रिश्वत मांग रही थी। सोमवार को पटवारी ने घर बुलाकर रुपये देने के लिये कहा था। पटवारी को रुपए दिए और जिसके बाद लोकायुक्त टीम के सदस्य पहुंचे तथा पटवारी को गिरफ्तार किया।