उज्जैन। मध्यप्रदेश मलखंब एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा विश्वविद्यालय अतिथि गृह में सोनू गहलोत की अध्यक्षता में हुई। उक्त साधारण सभा में वर्ष भर की सभी जानकारियां एवं आय व्यय की जानकारी सचिव किशोरी शरण श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत की गई। साथ ही एसोसिएशन की तीन वर्षीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष सोनू गहलोत को पुन: अध्यक्ष का भार ग्रहण करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, सचिव के पद पर राजेंद्र शर्मा इंदौर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
उपाध्यक्ष के पद पर रतलाम के ओमप्रकाश त्रिवेदी को निर्वाचित किया गया। सह सचिव के पद पर विजय बाली का मनोनयन किया गया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का भार पूर्व सचिव किशोरी शरण श्रीवास्तव को दिया गया। इस अवसर पर वयोवृद्ध वरिष्ठ मलखंब गुरु शेखर बनाफर को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक राकेश श्रीवास्तव भोपाल एवं सुभाष जैन उज्जैन का भी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश मलखंब एसोसिएशन के गौरव एवं पूरे भारत के मलखंबए द्रोणाचार्य अवार्डधारी योगेश मालवीय का भी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मलखंब एसोसिएशन के स्थाई सदस्यों मे मनोहरलाल झाला, प्रकाश टांडी इंदौर, प्रह्लाद शर्मा खाचरोद, मोहन लाल बंबोरिया, लीलाधर कहार, विनीत सोलंपंखी, सिद्धू पहलवान खाचरोद, दिनेश चंद्र पंड्या ;डीपी भाई बडऩगर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अंत में नवनिर्वाचित सचिव राजेंद्र शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।