उज्जैन,अग्निपथ। शहर में सोमवार को दो स्थानों पर बड़ी वारदात हुई। नानाखेड़ा क्षेत्र में उद्योगपति के सूने घर पर रात को चोरों ने धावा बोला। चोर ताले तोडक़र लाखों के जेवरात ले गए। वहीं सुभाषनगर में अलमारी सुधारने के बहाने आए सिगलीगर सोने के झुमके चुरा ले उड़े। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
वारदात-1 : पड़ोस में रहने वाले भाई को भी भनक नहीं लगने दी चोरों ने
नानाखेड़ा स्थित प्रगतिनगर निवासी फजले ईलाही कोठारी की मक्सीरोड उद्योगपुरी में बड़ी रबर फैक्ट्री है। उनका एक पुत्र बेंगलोर में नौकरी करता है। इसलिए चार दिन पहले कोठारी परिवार के साथ उससे मिलने चले गए। घर की देखरेख व सफाई करवाने की जिम्मेदारी पड़ोस में रहने वाले भाई अख्तर कोठारी को सौंप गए। सोमवार सुबह सफाई करने के लिए के लिए कर्मचारी अनिता पहुंची तो गलियारे का सेंट्रल लाक व नकूचे टूटे दिखे।
पता चलते ही भाई अख्तर उपरी माले पहुंचा तो वहा भी दो कमरे के ताले टूटे और अलमारी में रखे जेवरातों के खाली बक्से बिखरे दिखे। शाम को पता सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला।
आज पता चलेगी चोरी गए माल की कीमत-अख्तर से पुलिस को चोरी की सूचना तो मिली और जांच में वारदात भी पाई, लेकिन चोरी क्या गया और कितने का माल था इसका पता नहीं चल सका। नतीजतन अख्तर ने भाई को सूचना दी। वह मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगे इसके बाद ही चोरी गए सामान व कीमत का पता चल सकेगा।
वारदात:2 ताला सुधारने के लिए बुलाया, लुटा गए
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि सुभाष नगर स्थित हरिहर कॉलोनी में सरकारी विभाग से सेवानिवृत बंशीलाल राठौर पत्नी राधा के साथ रहते हैं। सोमवार दोपहर क्षेत्र में ताले सुधारने की आवाज लगाते दो सिगलीगर घूम रहे थे, राठौर ने उन्हें बुलाया। ताला सुधारने बाद उन्होंने अलमारी के ताले चैक करने का कह दिया। इस पर दोनों युवक मरम्मत के बहाने अलमारी में रखे करीब ढाई तोला सोने के दो झुमके ले उड़े। दोनों युवकों के जाने के बाद दंपति ने जेवरात चैक किए। अलमारी में झुमके नहीं मिलने पर घर में तलाशा, गायब मिलने पर चोरी का अहसास होने पर सूचना दी। मामले में जांच कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
इमानदारी दिखाने के लिए सौंपे गहने
टीआई कुरील ने बताया कि सिगलीगरों ने विश्वास में लेने के लिए अलमारी सुधारने से पहले उसमें रखे गहने दंपत्ति को सौंप दिए। इस कारण दोनों युवकों पर ध्यान नहीं रखा तो मौका मिलते ही उन्होंने झूमके उड़ा दिए। वारदात के बाद संभवत: वह शहर छोड़ गए इसलिए तलाशना
आसान नहीं है।