निधि सिंह होंगी नई एसडीएम
बडऩगर, अग्निपथ। प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी का तबादला एक शासकीय प्रक्रिया है। जिसके अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारीयों का पदों पर आना जाना लगा रहता है। किन्तु कुछ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पदों पर रहकर उल्लेखनीय कार्य किये जाने के चलते उनकी यादें हमेशा बनी रहती है। और जिन अधिकारी कर्मचारीयों के तबादले होते है उनके बाद आने वाले अधिकारी कर्मचारी के बारे में चर्चा होना लाजिमी है।
कोरोना काल में अनुविभागीय अधिकारी डॉ योगेश भरसट के डाक्टरी अनुभव का लाभ बडऩगर वासीयों को मिला जिसकी बदोलत कोरोना की दूसरी लहर में बडऩगर को जन सहयोग से आत्मनिर्भर कोविड सेंटर मिला। यहीं नही कोरोना की तीसरी लहर से लडऩे के लिए भी बडऩगर को आत्मनिर्भर बनाया है। कोरोना की तीसरी लहर आने की खबरों के बीच 1 जुलाई से शासकीय प्रक्रिया के तहत तबादले प्रारंभ हो गये है।
ऐसे में आत्मनिर्भर कोविड सेंटर को आकार देने वाले एसडीएम डॉ योगेश भरसट का तबादला पदोन्नति के साथ सागर जिला पंचायत सीईओ के पद पर हुआ है। आपके स्थान पर सुश्री निधि सिंह सहायक कलेक्टर राजगढ़ पदभार सम्हालेगी। कहा जा रहा है कि सुश्री सिंह पुरी प्रशासनिक दक्षता के साथ कार्य करने वाली महिला आईएएस है।
ज्ञातव्य है कि बडऩगर प्रशासनिक हल्के के हिसाब से आइएएस अधिकारियों के लिए प्रयोग स्थली रहा है। जहां पूर्व में भी आईएएस अधिकारीयों ने धमाकेदार एन्ट्री की है और यहां का अनुभव लेकर उच्च पदों पर पहुंचे हैं।
सुश्री सिंह का बडऩगर आने का इंतजार किया जा रहा है। वे यहां आकर एसडीएम का पदभार ग्रहण करती है तो वे इस पद पर बडऩगर के लिये कार्य करने वाली दूसरी महिला अधिकारी रहेगी और एक बार फिर इस पद पर महिला अधिकारी देखने को मिलेगी ।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में एकता जायसवाल एसडीएम रह चुकी है। जिन्होंने भी कोरोना काल में पहली लहर में अपनी प्रशासनिक दक्षता का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था।