50 दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल भेंट कर सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन

उज्जैन । सांसद अनिल फिरोजिया ने 50 दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल भेंट कर जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया। बुधवार को सांसद कार्यालय पर आयोजित एक साधे समारोह में इन ट्राइसिकल का वितरण किया गया । जिसमें मुख्य रूप से उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिह बोरमुंडला सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

माला नही पहनी, मिठाई से भी रहे दूर

कोरोना काल मे पार्टी व कई अन्य लोगों के असमय निधन के चलते सांसद फिरोजिया ने तय किया था कि वे अपने जन्म दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का उत्सव नहीं मनाएंगे। इसके चलते सांसद फिरोजिया ने मालाओं से दूरियां बनाई रखी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि माला को मंदिर में चढ़ा दें। इस दौरान उन्होंने मिठाई से भी परहेज किया।

Next Post

पार्श्वनाथ सिटी में नहीं बन सकेंगे नए मकान

Wed Jul 14 , 2021
नगर निगम आयुक्त ने अनुज्ञा जारी करने पर लगाई रोक उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी की पार्श्वनाथ कॉलोनी में अब कोई नया मकान नहीं बन सकेगा। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने इस कॉलोनी में किसी भी नए मकान के लिए अनुज्ञा जारी करने पर रोक लगा दी है।10 जुलाई को इस […]