World Youth Skills Day पर बोले पीएम मोदी- युवाओं का स्किल डवलपमेंट है राष्ट्रीय जरूरत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड यूथ डे (World Youth Skills Day) के मौके पर एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि नई पीढ़ियों को युवाओं का स्किल डवलपमेंट एक राष्ट्रीय जरूरत है और आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। पीएम मोदी ने कहा कि 6 सालों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया को गति देनी है।

वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने बताया कि हम विजयदशमी को शस्त्र पूजन करते हैं। अक्षय तृतीया को किसान फसल की, कृषि यंत्रो की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा तो हमारे देश में हर स्किल, हर शिल्प से जुड़े लोगों के लिए बहुत बड़ा पर्व रहा है।

 

 

‘जो कुशल होगा वही विकास करेगा’

स्किल के महत्व को समझाते हुए पीएम ने कहा कि आज ये महत्वपूर्ण है कि सीखने के साथ आपकी कमाई ना रुके। आज के समय में जो कुशल होगा वही विकास करेगा। ये बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है, और देश पर भी। पीएम ने कहा कि देश कोरोना से प्रभावी से इतनी लड़ाई लड़ सका तो इसमें भी हमारी स्किल्ड वर्कफोर्स का अहम योगदान है। बाबा साहेब आंबेडकर ने भी स्किल पर जोर दिया था. स्किल इंडिया के जरिए बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहा है।

Next Post

31 साल पहले की थी 30 रुपये की चोरी, अब पुलिस ने पकड़ कर अदालत में किया पेश तो जज बोले...

Thu Jul 15 , 2021
नई दिल्ली। चोरी के आरोपी में एक व्यक्ति की 31 साल बाद कोर्ट में पेशी हुई। 1990 में एक किसान की जेब से 30 रुपये चुराने के 31 साल बाद कैथल पुलिस जेबकतरे को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। किसान की जेब से 30 रुपये चुराने वाली आरोपी को पुलिस ने 1990 में […]