महंगाई डायनः दाल महंगी इसलिए दोने में केवल पानी, प्याज और हरी मिर्च संग खाई सूखी रोटी

बढ़ती महंगाई के विरोध में टॉवर चौक पर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उज्जैन। बढ़ती महंगाईए पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के दामों पर बेतहाशा मूल्य वृध्दि के विरोध में टावर चौक पर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजु जाटवा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने वरोध प्रदेर्शन किया। महिलाओं ने उज्जवला योजना से मिले गैस सिलेंडर की आरती उतारी और चूल्हे पर खाना बनाया। दाल महंगी होने के कारण केवल दाल का पानी दोने में परोसा और प्याज, हरी मिर्च संग सूखी रोटी खाई।

अंजू जाटवा ने बताया कि पेट्रोल, डीजल घरेलू गैस सिलेंडर, घरेलू खाद्य सामग्री व खाद्य तेल की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि होने के कारण आम परिवारों का जीना दूभर हो गया है। वाहन व सिलेंडर को बैलगाड़ी में रख कर रैली निकाली गई।

जिसमें सेराज बी, पुष्पा राजपूत, उमा कुशवाह, गीता यादव, उषा मालवीय, इंदिरा नामदेव, मोनिका गौड, काजल सारवान, कमलेश कदम, संगीता राठी, संजू भाटी, शोभा श्रीवास्तव, शकुंतला मेहर, लीला बाई ने विरोध किया। प्रदर्शन में विशेष रूप से शहर अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव हेमंतसिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि भदौरिया, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण रोचवानी, सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे, , पूर्व पार्षद माया त्रिवेदी, अजीज डिप्टी आदि मौजूद थे। अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन महिला कांग्रेस द्वारा तहसीलदार को सौंपा।

Next Post

ज्यादा कातिल है कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट? जानें- क्या बोले एम्स के डायरेक्टर

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भले ही कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को चिंता की वजह माना है और इसके चलते लोगों में आशंकाएं भी बढ़ी हैं। लेकिन एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं मिला है, जिसके आधार पर यह कहा […]