उज्जैन,अग्निपथ। सोशल मीडिया पर गैंग चलाकर धमकी भरी पोस्ट डालने के मामले में शुक्रवार को महाकाल पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने सुपारी लेने से लेकर शहर को कब्रिस्तान बनाने तक की धमकी दी थी।
सर्वविदित है शहर में कई सोश्यल मीडिया गैंग चल रही है। नई उम्र के बदमाश फेसबुक, इस्टांग्राम पर खुद को डान बताते हुए प्रापर्टी विवाद, जमीनों पर कब्जे, सुपारी लेने तक की पोस्ट डाल रहे है। 8 जुलाई को अरमान खान नामक युवक ने चाकू लेकर फोटो के साथ पोस्ट डाली थी। लिखा था कि उज्जैन को कब्रिस्तान बना देंगे। सोशल मीडिया गैंग की इन गतिविधियों को देख एडीजीपी योगेश राव देशमुख ने सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
नतीजतन पुलिस ने धमकी भरी पोस्ट डालने वाली गैंग की तलाश की। सायबर सेल के प्रयास से पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस उनसे साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है
शहर का सौहाद्र बिगाडऩे की धमकी भरी पोस्ट डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। -पल्लवी शुक्ला,सीएसपी कोतवाली अनुभाग