भोपाल। मध्यप्रदेश आबकारी विभाग ने अब शराब दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए आबकारी विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि जिलों में शराब दुकानों पर तय मूल्य (MRP) से ज्यादा दाम पर शराब बेचे जाने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। टैक्स चोरी कर लगातार ब्लैक में शराब बेची जा रही है। इस कारण जिलों में एक उड़नदस्ता दल के माध्यम से निगरानी रखी जाए।
दुकानों पर जाकर जांच की जाए। अगर कहीं भी तय मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेची जाती है या फिर टैक्स चोरी कर ब्लैक में शराब बेची जाती है, तो तत्काल संबंधि दुकान पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिले के वृत्त प्रभारी अधिकारी के क्षेत्र में अनिमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश अबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए हैं।