MP में शराब दुकानों पर सख्ती:MRP से ज्यादा दाम पर नहीं बेच सकेंगे; ब्लैक और टैक्स चोरी पर भी नजर रहेगी, अनिमितता पाए जाने पर आबकारी अफसर पर गाज गिरेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश आबकारी विभाग ने अब शराब दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए आबकारी विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि जिलों में शराब दुकानों पर तय मूल्य (MRP) से ज्यादा दाम पर शराब बेचे जाने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। टैक्स चोरी कर लगातार ब्लैक में शराब बेची जा रही है। इस कारण जिलों में एक उड़नदस्ता दल के माध्यम से निगरानी रखी जाए।

दुकानों पर जाकर जांच की जाए। अगर कहीं भी तय मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेची जाती है या फिर टैक्स चोरी कर ब्लैक में शराब बेची जाती है, तो तत्काल संबंधि दुकान पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिले के वृत्त प्रभारी अधिकारी के क्षेत्र में अनिमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश अबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा जारी किए गए हैं।

Next Post

विदिशा कुआं हादसे के बाद पानी की समस्या:दो दिन से पानी के इंतजार में बैठे लोग; 8 साल पहले बनी टंकी अब तक चालू नहीं हो पाई, अब ट्यूबवेल लगाने की तैयारी

Sat Jul 17 , 2021
भोपाल। गंजबासौदा के लाल पठार गांव में हुए हादसे के बाद गम में डूबे लोगों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इलाके में 60 परिवारों के करीब 350 लोग हादसे के वाले कुएं के पानी पर निर्भर थे, लेकिन अब उसके धंसने के बाद उनके पास दूसरा विकल्प […]