आगर विधायक सहित कांग्रेस नेताओं ने विरोध में दिया धरना
आगर मालवा। कोटा रोड स्थित बापचा जोड़ पर बने यात्री प्रतीक्षालय पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। विधायक निधि से बने प्रतीक्षालय को पहुंचाए नुकसान के विरोध में विधायक विपिन वानखेड़े सहित कांग्रेसियों ने इंदौर-कोटा राजमार्ग पर धरना दिया।
प्रतीक्षालय को को जलाने की खबर सुनकर आगर विधायक विपिन वानखेड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव घटना स्थल पर पहुंचे। वहां बताया गया कि रात्रि 2 बजे के समय कार से 5-6 व्यक्ति आए और उन्होंने डब्बी से घासलेट या पेट्रोल यात्री प्रतीक्षालय में फेंका। उसके बाद उसमें आग लगा दी। यात्री प्रतीक्षालय में लगाई आग पास की दुकान और वहां मौजूद झोपड़ी तक पहुंच गई। उसमें सो रहे दो व्यक्तियों के हाथ भी जल गए।
इसके बाद शनिवार को विधायक विपिन वानखेड़े के साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता विरोध स्वरूप बापचा जोड़ के पास आगर सुसनेर रोड इंदौर-कोटा राजमार्ग पर धरने पर बैठे। धरना स्थल पर पहुंची एसडीओपी ज्योति उमठ विधायक को थाने लेकर आई और वहां उनकी मौजूदगी में यात्री प्रतीक्षालय जलाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया।
भाजपा नेताओं पर आरोप
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि झोटा चौकी पर बीजानगरी रोड पर विधायक निधि से यात्री प्रतीक्षालय आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया था। जिस पर रात्रि एक पार्टी के कार्यकर्ता ने शुक्रवार रात बताया कि वो बीजानगरी जा रहा है और वहां बने यात्री प्रतीक्षालय के पास एक कार खड़ी हैं जिसमे 4 लोग थे। जिनके हाथ मे डिब्बियां थी उन लोगो ने ही शासकीय प्रतीक्षालय में आग लगाकर नुकसान किया।
शनिवार शाम 5:15 बजे 435,3 सार्वजनिक सम्पति नुकसान के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार बापचा जोड़ पर हुई घटना के लिए भेरूलाल सूर्यवंशी द्वारा आवेदन दिया गया उसमें भी मामला दर्ज किया गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यात्री प्रतीक्षालय में आग भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाई है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं धमकी भरे बयान सोशल मीडिया पर दिए जा रहे हैं।
घटना के विरोध में दिए धरने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव गुड्डू लाला, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, महेंद्र सिंह, राउफ मुलतानी, हीरालाल यादव, देवराज ठाकुर, इरफान अंसारी, इरशाद खान, अजय सिंह, इमरान अली, विजय शर्मा, पृथ्वीराज सिंह चौहान, सिरोंज मेव, विष्णु गुर्जर, समीर लाला, आशिफ शेख, राकेश वर्मा, पंचम राजपूत, रेहान लाला, राजेश मालवीय, विशाल चौहान, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।