चार महीने चलेगी विशेष आराधना
खाचरौद। जैन समाज के चातुर्मास 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। इस बार नगर में समाज के चार मुनिजन व तीन साध्वीवृंद के चातुर्मास आराधना करेंगे। जैन समाज सहित अन्य लोगों को इस दौरान उनके प्रवचनों का लाभ भी मिलेगा।
इस बार के चातुर्मास के लिए आचार्य उमेश मुनिजी के प्रथम शिष्यजिनेन्द्रमुनिजी, खाचरौद गौरव हेमंत मुनिजी,अतिशय मुनिजी, नव दीक्षित सुहास मुनिजी चातुर्मास के लिए महावीर भवन स्थानक में विराजेंगे। वहीं साध्वी महासतीजी मुक्तिप्रभाजी, खाचरौद गौरव कान्तिलताजी व कलाश्रीजी का पुष्प वाटिका वृद्धाश्रम भवन खाचरौद में चातुर्मास करेंगी।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संतोष बरखेडावाला ने बताया कि 23 जुलाई से चातुर्मास प्रारंभ होने जा रहा है। इस दिन चौमासी पक्खी पर्व भी है। कई श्रावक-श्राविकाएं इस दिन प्रतिपूर्ण पौषध, दसवां पौषध आदि विविध आराधना करेंगे।
वर्षावास प्रारंभ के पूर्व मुनि मंडल का महावीर भवन गणेश देवली स्थानक पर मंगल प्रवेश होगा। वर्षावास को लेकर श्रीसंघ का प्रत्येक सदस्य अतिउत्साहित है। मुनिश्री व साध्वीवृंद के सान्निध्य में समाज के कई श्रद्धालु वर्षावास में एकासना, वियासना, आयंबिल, उपवास, बेला, तेला, पचोला, अड्डाई, नौ उपवास, ग्यारह, सोलह, इक्कीस, इक्तीस मासक्षमण के अलावा विभिन्न तप आराधनाएं करेंगे। सिद्धितप, धर्मचक्र, मेरुतप, परदेशी राजा का तप, वेले- तेले-, पचोले- पचोले, पारणा तप, एकांतर एकासन, व उपवास आदि भी किए जाएंगे।
यहां 50 के लगभग आराधकों की वर्षीतप की आराधना भी चल रही है। संघ सचिव महेंद्र चंडालिया एवं चातुर्मास समिति के सचिव अभय दलाल ने बताया कि मुनिमंडल की प्रेरणा से वर्षावास प्रारंभ दिवस से ही तप आराधना की जाएगी। वर्षावास के दौरान जप-तप-त्याग तपस्या के साथ महापुरुषों की पुण्यतिथि, जन्म, दीक्षा जयंती भी मनाई जाएगी।
श्रावक संघ एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारिगण चंद्रप्रकाश चौरडिय़ा, सुधीर बुपक्या, कोषाध्यक्ष अभय बरडिया व राजेश छाजेड, मनीष भटेवरा, सुरेश दलाल, विजय बरडिया, दिलीप बुपक्या, सह सचिव राकेश चंडालिया, योगेन्द्र सकलेचा, नितेश दलाल, डॉ. सौरभ कटारिया, निलेश माँडोत, आलोक बुपक्या, विनय भटेवरा, सुज्ञान बरखेडावाला, बंटी कटारिया, अजय बुपक्या, नमन बुपक्या आदि ने घर घर जाकर निमंत्रित कर चातुर्मास को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने आह्वान किया। जानकारी श्रावक संघ सचिव महेंद्र चंडालिया ने दी।