महाविद्यालय से घर लौट रही प्रोफेसर के गले से चेन झपटी

सात दिन में दूसरी वारदात, लुटेरे का सुराग नहीं

उज्जैन,अग्निपथ। माधवनगर क्षेत्र में चेन झपटने की वारदात बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम भी कॉलेज से घर लौट रही प्रोफेसर को देवास रोड पर लुटेरे ने शिकार बना लिया। बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन झपट ले गया। सात दिन में दूसरी घटना के बाद भी पुलिस को अब तक लुटेरे का सुराग नहीं मिल सका है।

देवास रोड स्थित कृष्णधाम कमल विला निवासी मीना पति गोविंद मोघे (59) कालिदास कन्या महाविद्यालय में प्रोफेसर है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वह स्कूटी से घर जा रही थी। देवास रोड पर हिरो होण्डा शो रूम के सामने बाइक पर पीछे से बदमाश आया और उनके गले से करीब 90 हजार रुपए कीमत की 23 ग्राम वजनी सोने की चेन झपटकर भाग गया। अचानक हुई घटना से सकते में आई मोघे जब तक कुछ समझती तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस ने घेराबंदी कर घटना स्थल के सीसी टीवी फुटेज खंगाले, लेकिन धुंधली तस्वीर आने से सफलता नहीं मिली। मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरे पर एक और केस दर्ज किया है।

अधेड़ महिलाएं निशाने पर

इस साल शहर में अब तक पांच चेन झपटने की वारदात हुई है। मामले में पुलिस ने करीब 100 जगह के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। चार घटनाओं में बाइक सवार बदमाश की धुंधले फुटेज मिले हंै। खास बात यह है कि उसने 45 से 60 वर्ष की महिलाओं के पीछे से आकर चेन झपटी है।

पहले यह हो चुकी हैं शिकार

  • 13 मार्च: इंदौर के राज एवन्यू निवासी जिया फूलवानी से मोहन मेंशन के पास 50 हजार की चेन झपटी थी।
  • 8 जून: आजाद नगर निवासी सुमन गेहलोत की रवींद्र नाथ टैगोर स्कूल के समीप 25 हजार की चेन झपट ले गया।
  • 2 जुलाई: अवंतिपुरा की मंजू अग्रवाल के गले से घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाश आए चेन तोड़ ले गए।
  • 9 जुलाई: अरिहंत धाम नगर की मोहिनी भटनागर के गले से लक्ष्मीनगर में 33 हजार रुपए कीमत की चेन झपटी।

गहने सावधानी से पहनें

  • स्कूटी पर जाते समय सोने की चेन, मंगलसूत्र कपड़ों में छुपे हों।
  • सुनसान मार्ग पर अकेले जाते से सोने गहने पहनने से बचें।
  • सोने  की चेन, मंगलसूत्र गोप में लपेटकर पहनने का प्रयास करें।
  • संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पीछा करने पर उसे अनदेखा न करें।
  • पीछा करने पर व्यस्त जगह जाएं और घर सूचित करें।
  • संदिग्धव्यक्ति का वाहन नंबर याद रखने व पहचान का प्रयास करें।
  • घटना होते देखे तो शोर मचाएं, डायल 100 पर सूचना दें।

इनका कहना

चेन झपटने की सभी वारदात एक ही तरीके से की गई है। किसी भी घटना के सीसी टीवी फुटेज में लुटेरे के स्पष्ट फुटेज नहीं आने से पहचान नहीं हो पा रही है। प्रयास कर रहे हंै जल्द ही बदमाश को पकड़ लेंगे।
-मनीष लौधा, थाना प्रभारी माधवनगर थाना

Next Post

युवती ने बनाई थी महिला आरक्षक की फर्जी आईडी

Sat Jul 17 , 2021
24 घंटे में पकड़ा, शिकायतकर्ता के पति से हुई थी सगाई उज्जैन, अग्निपथ। महिला आरक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाली युवती को शनिवार शाम पुलिस ने पकड़ लिया। युवती की महिला आरक्षक की शादी तुड़वाना चाहती थी। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि डीआरपी लाइन में रहने वाली […]