युवती ने बनाई थी महिला आरक्षक की फर्जी आईडी

24 घंटे में पकड़ा, शिकायतकर्ता के पति से हुई थी सगाई

उज्जैन, अग्निपथ। महिला आरक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाली युवती को शनिवार शाम पुलिस ने पकड़ लिया। युवती की महिला आरक्षक की शादी तुड़वाना चाहती थी।

माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि डीआरपी लाइन में रहने वाली महिला आरक्षक की शिकायत पर उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला शुक्रवार को सामने आया था। आईटी एक्ट का प्रकरण दर्जकर जांच की गई और सायबर सेल की मदद से आगर जिले के तनोडिय़ा से हंसा (21) को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। हंसा ने फर्जी आईडी बनाने का जुर्म स्वीकार कर लिया। उसका कहना था कि वह महिला आरक्षक की शादी तुड़वाना चाहती थी। उसकी वजह से मेरे परिवार को परेशान होना पड़ा है।

थाना प्रभारी लोधा ने बताया कि हंसा नर्सिंग कोर्स कर चुकी है और सर्विस की तैयारी कर रही थी। उसने जिस मोबाइल से फर्जी आईडी बनाई थी उसे जब्त किया गया है। जिसकी फारेंसिक जांच कराई जाएगी। उसका पता लगाने में सायबर प्रभारी प्रतीक यादव और उपनिरीक्षक मालती गोयल की भूमिका रही है। युवती को नोटिस तामिल कराकर रिहा किया गया है।

Next Post

नशे में मारे थे आरक्षक और लाइनमैन को चाकू, पूर्व पार्षद के पुत्र सहित पांच धराए

Sat Jul 17 , 2021
तीन दिन में पुलिस पर हुए दोनों हमले के आरोपी पांडयाखेड़ी के उज्जैन,अग्निपथ। चिंतामण बायपास रोड पर शराब के नशे में गदर मचाने वालों में कांग्रेस के पूर्व पार्षद का पुत्र भी शामिल था। नीलगंगा पुलिस ने आरक्षक और लाइनमैन को चाकू मारने के मामले में शनिवार तक पांच आरोपियों […]