ड्रग विभाग ने एक माह और 7 दिन के लिए किया निलंबित
उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर और झारडा के तीन मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर ड्रग विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। ड्रग विभाग ने महिदपुर के एक मेडिकल का एक माह और दूसरे मेडिकल का 7 दिन का लायसेंस निलंबित किया है। इसके साथ ही झारडा के मेडिकल का एक माह के लिए लायसेंस सस्पेंड किया गया है।
उज्जैन ड्रग इंस्पैक्टर धर्मसिंह कुशवाह ने बताया कि भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को महिदपुर और झारडा के मेडिकल में अनियमितता को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद तुरंत मामले की जांच की गई।
कुशवाह ने बताया कि महिदपुर के नारायणा चौराहा स्थित अश्विनी मेडिकल स्टोर, सिविल अस्पताल के पास अपना मेडिकोज स्टोर और झारडा में जैन मेडिकल के खिलाफ अनियमितता और नशीली दवाइयां बेचने की शिकायत हुई थी। जिसके बाद विभाग द्वारा मामले की जांच की गई। जो सत्य पाई गई है। ऐसे में विभाग ने अश्विनी मेडिकल महिदपुर और जैन मेडिकल झारडा का एक माह का लायसेंस निरस्त किया है। जबकि अपना मेडिकोज महिदपुर का 7 दिन का लायसेंस निरस्त किया गया है। श्री कुशवाह ने बताया कि इन्हें नोटिस भी भेजा गया है।