उज्जैन, अग्निपथ। शेयर बाजार के नाम 22 लाख की ठगी करने वाले आरोपी का सोमवार को रिमांड खत्म हो गया। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। ठगी के रुपयों से उसने लैपटॉप खरीदा था। आभूषण खरीदने के बाद उसे गिरवी रख चुका था।
नीलगंगा थाने के एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नीलगंगा चौराहा पर रहने वाले तरुण अहिरवार को शेयर बाजार के नाम पर 22 लाख की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि में उससे ठगी के रुपयों से खरीदा गया लैपटॉप बरामद किया गया है। उसने अधिकांश पैसा मौज मस्ती में खर्च कर दिया था। कुछ आभूषण खरीदे थे, रुपये खत्म होने पर उन्हें गिरवी रख दिया है।
मोबाइल खरीदकर बेच चुका था। उससे 4 हजार की राशि बरामद की गई है। बैंक खातों में पैसा नहीं होना सामने आया है। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आधा दर्जन लोगों से की ठगी
एसआई सोलंकी ने बताया कि आरोपी ने अभिषेक कुशवाह, मेहूल शर्मा, सानिध्य शर्मा, दिव्यांश बैरागी, आदर्श सहित 2 अन्य से शेयर बाजार में 25 फीसदी मुनाफा दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये लिये थे। उसने कुछ दिनों तक मुनाफा दिया, उसके बाद फरार हो गया था। डेढ़ साल से वह लोगों को झांसा दे रहा था। 3 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद उसे 16 जुलाई को गिरफ्तार कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया था।