शिवशक्तिनगर-इंदिरानगर मार्ग पर गिरने से मौत के बाद हाल जानने पहुंचे अफसरों को लोगों ने घेरा
उज्जैन, अग्निपथ। शिवशक्ति नगर से इंदिरा नगर जाने वाले मार्ग को नगर निगम के अधिकारियों ने समतल कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही यहा काम अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई का कहा है।
सोमवार के अंक में दैनिक अग्निपथ ने वार्ड ६ मोहन नगर – शिवशक्ति नगर में नाला डायवर्शन के कारण हुई जर्जर सडक़ की स्थिति को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यहां पड़े बड़े-बड़े बोल्डर में उलझकर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी थी।
समाचार प्रकाशित होने के बाद मंगलवार सुबह यहां जोन दो के ईई अरुण जैन ने सहायक यंत्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री मोहित मिश्रा के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। अफसरों की कार देखकर क्षेत्र के लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। बाद में वरिष्ठ अधिकारी तो कार से चले गए लेकिन उपयंत्री मोहित मिश्रा को क्षेत्रवासियों ने घेर लिया और बारिश में भी क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कराया और समस्याओं से रूबरू कराया।
नाराज लोगों ने कहा कि पिछले दो साल से सडक़ खुदाई के कारण नारकीय जीवन जी रहे हैं। मामूली बारिश में ही क्षेत्र में फिसलन हो जाती है। पैदल चलना भी अब तो दूभर हो गया है।
नागरिकों ने बताया कि उपयंत्री मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उबडख़ाबड़ सडक़ को सही कराएंगे। साथ ही यहां पड़े बोल्डर व मुरम को भी रोलर से समतल कराने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए हैं। एक-दो दिन में यह काम शुरू हो जाएगा।
साथ ही अधूरा काम छोडऩे वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई का उपयंत्री ने आश्वासन दिया है। क्षेत्र के पूर्व पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार को बारिश होने के बाद क्षेत्र में इतना कीचड़ हो गया कि पैदल निकलना भी मुश्किल था।