नगर निगम आयुक्त से कहा- जानबूझकर दी गई अपर आयुक्त को क्लीन चिट
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों और अपर आयुक्त वित्त गणेश कुमार धाकड़ के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप में अब नया नाम अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा का भी जुड़ गया है। बिल्डर एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर उनसे अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा की शिकायत की। आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी जांच में मूल शिकायत के तथ्यों को नजर अंदाज कर धाकड़ को क्लीन चिट दे दी है।
बिल्डर एसोसिएशन की सदस्य 8 फर्मो के संचालक मंगलवार दोपहर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल से मिले। इन्होंने नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि जिस दिन अपर आयुक्त मिश्रा ने जांच पूरी कर आयुक्त को सौंपी ठीक उसी दिन अपर आयुक्त वित्त धाकड़ ने रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए सूचना के अधिकार के तहत आवेदन किया। इससे भी जांच अधिकारी श्री मिश्रा की भूमिका संदेहास्पद हो जाती है।
ठेकेदारों ने आयुक्त से मांग की है कि आर.पी. मिश्रा ने गणेश कुमार धाकड़ के सहयोग से तैयार की गई जांच रिपोर्ट को निरस्त करें और मूल शिकायत में उल्लेख किए गए बिंदुओ पर किसी वरिष्ठ अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाएं। ठेकेदारों ने मांग रखी है कि मामले की जांच करने वाले अधिकारी अर.पी. मिश्रा के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाना चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो बिल्डर यूनियन के माध्यम से आगामी कार्रवाई करेंगे।