सावधान चेन स्नेचर घूम रहा है: 17 दिन में चौथी महिला से झपटी चेन

रैकी कर रहा बाइक सवार वारदात, लुटेरे का नहीं मिल रहा सुराग

उज्जैन,अग्निपथ। शहर में सोने के जेवर पहनकर घूम रही महिलाएं सावधान रहें। क्योंकि एक चेन स्नेचर शहर में बेखौफ वारदातें कर रहा है। सोमवार रात भी उसने दशहरा मैदान पर योग प्रशिक्षिका को अपना शिकार बना लिया। यही वजह है कि 17 में दिन में चार वारदात के बाद भी माधवनगर पुलिस को लुटेरे का सुराग नहीं मिल पाया है।

दशहरा मैदान निवासी योग प्रशिक्षिका मेनका पाहवा सोमवार रात 8.45 बजे घर के समय ही डॉग को घूमा रही थी। इस दौरान चेक्स शर्टधारी बाइक सवार बदमाश तीन बार घूमकर रैकी करता रहा और मौका देख उनके गले से चेन झपटकर ले गया। पाहवा ने शोर मचाते हुए पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया।

रात करीब 10 बजे सूचना मिलने पर पुलिस ने चेन स्नेचर को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। उसमें पूर्व की तरह रात में घटना होने से बदमाश की धुंधली तस्वीर ही मिल सकी, जिससे लुटेरे की पहचान आसान नहीं है। याद रहे इस वर्ष चेन स्नेचिंग की छह घटना हो चुकी है। वहीं 2 जुलाई से अब तक माधवनगर क्षेत्र में ही चार वारदात हुई है।

एक ही लुटेरा कर रहा वारदात

माधवनगर क्षेत्र में हुई घटनाओं में 150 जगह के सीसी टीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस का दावा है कि लुटेरा करीब 5.4 फीट का है। सीसी टीवी कैमरे में स्पष्ट तस्वीर से बचने के लिए शाम 7 बजे के बाद वारदात करता है। अधिकांश ऐसी महिलाओं को शिकार बना रहा है जो वृद्ध, सुनसान जगह पर अकेली हो या फिर जहां से भागना आसान हो।

अब तक यह हुई शिकार

  1. 13 मार्च: इंदौर की जिया फूलवानी से मोहन मेंशन के पास चेन झपटी।
  2. 8 जून: आजाद नगर की सुमन गेहलोत से टैगोर स्कूल के पास चेन स्नेचिंग
  3. 2 जुलाई: अवंतिपुरा में मंजू अग्रवाल से बाइक सवार दोबदमाशों ने चेन लूटी।
  4. 9 जुलाई: अरिंहत धाम नगर की मोहिनी भटनागर से लक्ष्मीनगर में चेन झपटी।
  5. 16 जुलाई: कृष्णधाम निवासी मीना मोघे से देवासरोड पर चेन झपटी।
  6. 19 जुलाई: दशहरा मैदान पर मेनका पाहवा के गले से चेन तोड़ी।

ऐसे रहे अलर्ट

  • स्कूटी पर जाते समय सोने की चेन, मंगलसूत्र, हार कपड़ों में छुपे हो।
  • ह्म्सुनसान मार्ग पर अकेले घूमते समय सोने के गहने पहनने से बचें।
  • ह्म्सोने की चेन, मंगलसूत्र गोप में लपेटकर पहनने का प्रयास करें।
  • ह्म्लगातार पीछा करने पर व्यस्त जगह या समीप के थाने जाएं।
  • ह्म्किसी को आगे पीछे घूमते देख अनदेखा न करे, लोगों से मिलकर टोंके।
  • ह्म्संदिग्ध व्यक्ति दिखे या घटना हो तो शोर मचाएं, डायल 100 पर सूचना दें।

यह भी पढ़ेंः चालान के काम आ रहा 35 करोड़ का सिस्टम, चोर बेखौफ

Next Post

चोरी में शामिल बदमाश रिमांड पर; आपस में बांट ली थी लहसुन, लावारिस छोड़ भागे थे आयशर

Tue Jul 20 , 2021
2 चोरों से 28 कट्टे लहसुन बरामद, 3 साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास उज्जैन, अग्निपथ। लहसुन-सोयाबीन और आयशर चोरी करने वाले 2 बदमाशों को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दोनों वारदात की थी। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने […]