जावरा /रतलाम। सोमवार देर रात सीमेंट से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के दो कोच यहां बेपटरी हो गए। गनीमत रही की अप यार्ड में यह हादसा हुआ है। इससे दिल्ली-मुंबई रूट का ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ।
पटरी से उतरी मालगाड़ी सीमेंट भरकर चित्तौडग़ढ़ से गोधरा जा रही थी, जहां रतलाम रेलवे स्टेशन गुजरने के बाद अप यार्ड में यह हादसा हो गया। मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होनेे की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और तकनीशियन मौके पर पहुंचे और डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया।
49 कोच की मालगाड़ी के 47 कोच डिरेल पॉइंट से गुजरने के बाद दो कोच बेपटरी हो गए। घटना अप यार्ड के ट्रैक नंबर 8 पर हुई। 1 डिब्बे को पटरी पर लाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। वहीं दूसरा कोच को भी पटरी पर लाने का काम जारी है। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है रेलवे के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।