बडऩगर, अग्निपथ। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) डॉ. योगेश भरसट का जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पूर्व में हुए तबादला आदेश बदल गया है। वह अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र विदिशा में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद भार ग्रहण करेंगे। मंगलवार को वे बडऩगर से रिलीव हो गए। उनकी जगह बतौर एसडीएम राजगढ़ जिले की सहायक कलेक्टर निधि सिंह आएंगी।
प्रशासनिक अधिकारियों की स्थानांतरण प्रक्रिया के चलते 12 जुलाई को एसडीएम डॉ. भरसट का पदोन्नति के साथ स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर के पद पर हुआ था। वहीं इनके स्थान पर निधि सिंह के आदेश जारी हुए थे। किन्तु दोनों ही अधिकारियों द्वारा रविवार तक अपने-अपने स्थानों पर ज्वाइनिंग नहीं की थी। प्रशासनिक हल्कों से चर्चाऐं सुनने को मिल रही थी की इन आदेशों में तब्दीली हो सकती है।
आखिरकार हुआ भी ऐसा ही। जिसमें एसडीएम भरसट को सागर जिला पंचायत की बजाय विदिशा में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। ऐसे में चर्चाऐ सामने आ रही है कि एसडीएम भरसट ने कोरोना की दूसरी लहर में बडऩगर को आत्मनिर्भरता का तमगा दिलाया था जिसके चलते भरसट सीएम की गुडबुक में दर्ज हो चुके हैं।
इस बीच मंगलवार को एसडीएम भरसट ने तहसीलदार सुरेश नागर को अपना चार्ज सौप दिया है। वही सुश्री सिंह के बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी बडऩगर का पद भार संभालने की खबरें हैं।