तराना और माकड़ौन में विधायक परमार ने भेंट की एंबुलेंस

तराना। कोरोनाकाल में आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन समस्याओं को देखते हुए विधायक महेश परमार ने विधानसभा क्षेत्र में दो एंबुलेंस मरीजों की सुविधा के लिए भेंट की। 22 लाख रुपए की लागत की एंबुलेंस तराना सिविल अस्पताल और माकड़ौन स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी गईं।

मंगलवार को तराना अस्पताल में परिसर में पूजन कर एम्बुलेंस प्रशासन को सौंपकर लोकार्पण किया गया। बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में ये एंबुलेंस दी गई हैं।

इसके साथ ही विधायक ने अपने समर्थकों व कांग्रेस नेताओं के साथ नगर में अच्छी बारिश की कामना से भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए नगर के तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर, देवनारायण महाराज मंदिर, छत्रीबाग मंदिर, अंजनीलाल मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, सरमस्त अली सरकार, गुरुदार तथा दीना कान्वेन्ट स्कुल चर्च में जाकर प्रार्थना की।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह चौहान, शहर काँग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड, वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा, कैलाश गोठी, नरेन्द्र कानडी, नरेन्द्र मेहता, कप्तानसिंह पंवार, युवा काँग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर, शेख यासीन, तराना युवा काँग्रेस अध्यक्ष अंशय शर्मा, मेहरबान राठौर, सुल्तान खान, कामील कुरैशी, फिरोज खान विजयसिंह कसाना, विनोद जयसवाल, हरजीत सलूजा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विधानसभा संगठन प्रभारी संजय यादव ने प्रदान की।

माकड़ौन में तहसीलदार व डॉक्टर को सौंपी चाबी

माकड़ौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक महेश परमार ने एंबुलेंस की सौगात दी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पाटीदार ने बताया कि विधायक निधि से क्षेत्र के लिए एंबुलेंस का पूजन कर विधायक ने चाबी तहसीलदार सपना शर्मा एवं डॉ अनूप सिंह को सौंपी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाटीदार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता विनोद सिसौदिया, नंदकिशोर पालीवाल, रामचंद्र चौधरी, सिराज अहमद पठान, कमल जाल, भगवान सिंह गुर्जर, पूर्व जनपद सदस्य गंगासिंह चौहान संजय सोनी आदि उपस्थित थे।

Next Post

मंगरोला में चले पत्थर-लट्ठ, 3 घायल

Tue Jul 20 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। जमीन को लेकर मंगलवार देर शाम मंगरोला में 2 परिवारों के बीच विवाद हो गया। दोनों और से पत्थर और ल_ चले। एक पक्ष से 2 और दूसरे से 1 को चोंट लगी है। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरोला में रहने वाले छतरसिंह पिता मांगूसिंह (65) और […]