उज्जैन, अग्निपथ। जमीन को लेकर मंगलवार देर शाम मंगरोला में 2 परिवारों के बीच विवाद हो गया। दोनों और से पत्थर और ल_ चले। एक पक्ष से 2 और दूसरे से 1 को चोंट लगी है।
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरोला में रहने वाले छतरसिंह पिता मांगूसिंह (65) और उसके पुत्र अर्जुनसिंह का विवाद समीप रहने वाले दिलीपसिंह और उसके भाई नारायणसिंह के पुत्रों से हो गया। दोनों परिवार के लोग आमने-सामने हो गये और पत्थरों के साथ ल_ से हमला कर दिया। घटना में छतरसिंह और उसका पुत्र घायल हुआ है।
दूसरे पक्ष से युवराज पिता नारायणसिंह को चोट लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है। इनके बीच शाम को खेत की मेड के पास पुलिया पर गाड़ी खड़ी करने की बात पर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद दोनों परिवार घर लौटने के बाद आमने-सामने हुए हैं। छतरसिंह और अर्जुन को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवराज का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विवाद की जानकारी लगने पर चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे अपनी टीम के साथ गांव पहुंच गये थे। जिला अस्पताल में भर्ती पिता-पुत्र के परिजनों का कहना था कि गोली चलाई गई है, जो कार के कांच पर लगी है। लेकिन जांच के लिये मंगरोला पहुंची पुलिस का कहना था कि कांच पत्थर लगने से फूटा है। गोली चलने की बात झूठी है।