श्वेतांबर, दिगंबर समाज के 10 से ज्यादा संत शहर में रहेंगे चातुर्मास पर, 23 से शुभारंभ

सभी संत मंदिरों में पहुंचे, चातुर्मास समितियों का हुआ गठन और इधर तपोभूमि सजने लगी

उज्जैन। जैन समाज में चातुर्मास शुरू हो रहे हैं। श्वेताम्बर और दिगंबर समाज में 23 जुलाई से चातुर्मास शुरु हो रहे हैं। 10 से ज्यादा संत चातुर्मास पर रहेंगे। मंगलवार को सभी संत अपने -अपने स्थानों पर आ गए हैं। उन्होंने स्थानीय श्रावक समाज के साथ बैठकर चार महीने चलने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई गई है।

शहर में श्वेतांबर समाज के 36 से ज्यादा मंदिर हैं। वहीं दिगंबर समाज के 15 से ज्यादा मंदिर हैं। बुधवार को अधिकांश मंदिरों में समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें संतों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई समितियों का गठन किया गया। जो कल से प्रभावी होंगी।
महावीर तपोभूमि में प्रज्ञासागर मुनि का 33वां चातुर्मास, कलश स्थापना 23 को
तपोभूमि में 108 प्रज्ञासागरजी मुनि का 33वां वर्षायोग चातुर्मास कलश स्थापना 23 जुलाई होगी। इस दौरान संघ क्षुल्लक पूज्यसागर महाराज और ब्रह्मचारी सुभाष दादा, प्रवीण भैया, सौधर्म भैया का चातुर्मास होगा।

इसके साथ ही गुरुपूर्णिमा महोत्सव दोपहर में दो बजे मनाया जाएगा। श्री महावीर तपोभूमि पर मुनि प्रज्ञा सागर महाराज के चतुर्मास के लिए बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया है। मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का पहला चतुर्मास 2005 में हुआ था उसके उपरांत 2007,2011,2014 में चतुर्मास यहां पर हुआ ।

शांतिनाथ मंदिर लक्ष्मी नगर में 22 से कार्यक्रम

108 मुनि आराध्य सागर की वृहद सिंहनिष्क्रीडीत ब्रत में 496 उपवास की तपस्या की जा रही है । अभी तक मुनि श्री के 417 हो चुके है ऐसे तपस्वी मुनि आराध्य सागर एवं साध्य सागर महाराज का मंगल चातुर्मास कलश स्थापना श्री शांतिनाथ दिग. जैन मंदिर लक्ष्मीनगर 23 जुलाई को होगी। इसके तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम 22 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। 22 जुलाई को घाटयात्रा, ध्वजारोहण, 23 जुलाई को चातुर्मास कलश स्थापना, याग मण्डल विधान, 24 जुलाई गुरु प्रतिमा आ. शांतिसागर महाराज की बिराजमान की जाएगी। उक्त जानकारी चातुर्मास समिति संयोजक अनिल बुखारिया, देवेंद्र गोधा ने दी।

नमक मंडी में चातुर्मास प्रारंभ, कल से प्रवचन

वर्धमान स्थानकवासी संघ नमकमंडी उज्जैन में इस वर्ष महात्मा पूज्य शीतलराजजी म.सा चातुर्मास के लिए पहुंच गए हैं। महाराज सा. के वर्षावास में प्रवचन 23 जुलाई से नमकमण्डी उज्जैन स्थित महावीर भवन जैन स्थानक में प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक होंगे। साथ ही दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक धूप में साधना व अतापना के पश्चात मौन मांगलिक भी होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी तेजकुमार गादिया ने देते हुए कहा कि प्रवचन के समय सभी श्रावक सामयिक में पधारें। संघ अध्यक्ष मदनलाल दुग्गड़, सचिव महेन्द्र सेठिया ने बताया कि प्रवचन में कोरोना के शासकीय नियमों, गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

Next Post

शहर कांग्रेस में दो फाड़ होते ही सक्रिय हो गए कांग्रेसी

Wed Jul 21 , 2021
महेश सोनी से नाराज कांग्रेसी नेता दिखाने लगे अपनी ताकत, अभी तक संगठन में सोनी के हावी होने से निष्क्रिय रहते थे कांग्रेसी उज्जैन। शहर कांग्रेस में महेश सोनी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलने के बाद कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए हैं। लगातार शहर में कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराते […]