शहर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा ओबीसी के लिए पैरवी करे सरकार
उज्जैन। भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण किए जाने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग द्वारा शहीद पार्क पर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही तहसीलदार अनिरूध्द मिश्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल व अध्यक्ष देवव्रत यादव ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में ओबीसी का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का आदेश जारी किया था लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा उसे दरकिनार कर रोक लगा दी है। इसी को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में मनोहर बैरागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन न्यायालय के आदेशानुसार 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत किया जाना न्यायोचित नहीं है। आपने सरकार से मांग की कि 52 प्रतिशत ओबीसी वर्ग को पूर्वानुसार 27 प्रतिशत आरक्षण देने की पैरवी की जाए।
इस अवसर पर कमल पटेल, अजीतसिंह ठाकुर, हेमंतसिंह चौहान,माया त्रिवेदी, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भरतशंकर जोशी, अरूण वर्मा, वरिष्ठ पूर्व पार्षद रवि राय, अजय राठौर, प्रेमसिंह यादव, मुकेश भाटी, मुजीब सुपारी, श्रवण शर्मा, संजय आंजना, जीवनसिंह पटेल, अंतरसिंह पटेल, आत्माराम पटेल, शिव लश्करी, गोपाल यादव , मनीष गोमे अध्यक्ष सेवादल, गौतम शर्मा,अर्पित यादव, राजेश मालवीय, वासुदेव रावल, सुमन तिवारी, नरेन्द्र सोलंकी, अशोक माली, अशफाक पटेल आदि ने संबोधित किया। संचालन देवव्रत यादव ने किया एवं आभार विक्रमसिंह पटेल ने माना।