महाकाल मंदिर गेट निरीक्षक दुव्र्यवहार के चलते निलंबित, 15 दिन के लिए घर बैठाया एक अन्य पुरोहित को नोटिस देने की तैयारी

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और उनसे कतिपय कर्मचारियों और पुरोहितों द्वारा दुव्र्यवहार किया जा रहा है। इसके चलते एक मंदिर कर्मचारी को 15 दिन के लिए निलंबित किया और एक पुरोहित को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाहर के श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय भी भगवान महाकाल के दर्शन को आ रहे हैं। बड़ा गणेश मंदिर के बैरिकेड में बनाए गए तीन पैकिंग प्वाइंटों में से एक पर गोपी चंद शर्मा नाम का गेट निरीक्षक को चैकिंग के लिए तैनात किया गया है। लेकिन जानकारी में आया है कि उसके द्वारा श्रद्धालुओं से दुव्र्यवहार किया जाता है।

सांसद के पीए द्वारा भी इसकी शिकायत मंदिर के अधिकारियों को की गई थी। जिस पर उसको 20 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक के लिए निलंबित किया गया है। ज्ञातव्य रहे कि मंदिर के कर्मचारी भारी भीड़ उमडऩे के पश्चात श्रद्धालुओं से पूछताछ के नाम पर दुव्र्यवहार करते हैं।

भीड़ को बढ़ता देख कर उनको तनाव उत्पन्न हो जाता है और वह यह नहीं देखते कि सामने वाला व्यक्ति कौन है। सांसद अनिल फिरोजिया के पीए से जब श्रद्धालुओं ने फोन पर बात करने को कहा तो उसने विवाद करते हुए उनको लाइन से बाहर कर दिया था। इसी को लेकर उस पर कार्रवाई की गई है।

पुरोहित को नोटिस देने की तैयारी

महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित पंडित विनोद व्यास को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि उनके द्वारा श्रद्धालुओं से दुव्र्यवहार किया जाता है। जिसकी शिकायत मंदिर के अधिकारियों को प्राप्त हुई है। उनको नोटिस दिया जाएगा।

कलेक्टर अवकाश पर सावन सिर पर

महाकालेश्वर मंदिर में आगामी 25 जुलाई से श्रावण का उत्सव महाकाल के आंगन में शुरू होने वाला है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने पालकी निकालने को लेकर तैयारी शुरू नहीं की है, ना ही श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर कोई विचार मंथन किया है। कलेक्टर आशीष सिंह के अवकाश पर होने के चलते अभी तक मंदिर प्रबंध समिति की बैठक भी आयोजित नहीं हो पाई है जिसमें उक्त निर्णय लिया जाना है।

Next Post

उधार दिये रुपये मांगे तो थमा गया नकली नोट

Wed Jul 21 , 2021
हिरासत में आरोपी, पूछताछ जारी उज्जैन, अग्निपथ। 45 सौ रुपये के नकली नोट देकर धोखाधड़ी करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर नोट देने वाले को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। चिमनगंज टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि विराटनगर निवासी […]