मध्यप्रदेश में अभी 2 दिन बारिश, 28 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम टूटकर बरसेगा

उज्जैन। बंगाल और अरब सागर की खाड़ी में बने सिस्टम से मध्यप्रदेश में अभी एक-दो दिन ठीक-ठाक बारिश होगी। वैसे तो हल्की बारिश का दौर पूरे सप्ताह भर चलेगा, लेकिन 28 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक और सिस्टम से प्रदेश को भरपूर पानी मिलने की उम्मीद है। हालांकि जोरदार बारिश में एक अड़चन की आशंका भी जताई जा रही है। वह अड़चन है हवा की गति और दिशा।
अब तक जितने भी सिस्टम डेवलप हुए हैं।

हवा की गति और दिशा के कारण ही प्रदेश में अच्छे से बरस नहीं पाए हैं। अभी भी हवा की गति काफी तेज है। वहीं, दिशा में लगातार बदलाव हो रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो अच्छी बारिश को तरस रहा मालवा-निमाड़ जुलाई अंत तक जमकर भीगेगा।

मौसम एक्सपर्ट एचएल कपाडिय़ा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के साथ ही अरब सागर में बने सिस्टम के कारण दो दिन अभी मालवा निमाड़ सहित प्रदेश भीगने वाला है। इंदौर में तो दो दिनों में 2 इंच से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। 28 जुलाई तक बंगाल की में एक और सिस्टम डेवलप हो जाएगा, जिससे प्रदेश को जोरदार पानी मिलेगा। हालांकि अब तक बारिश में आड़े आती रही हवा की दिशा और गति इसे प्रभावित नहीं करे।

अभी भी लगातार हवा की दिशा और गति बदल रही है। अभी नमी तो बारिश के अनुकूल है, लेकिन हवा की दिशा दक्षिणी-पश्चिमी चल रही है। इसके अलावा इसकी गति 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। हवा की बदलती चाल के कारण कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन पा रहा है। वैसे इस पूरे सप्ताह रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।

Next Post

नाराज महिला ने अब शिवलिंग तोड़ा कहा- तकलीफों से भर दिया जीवन

Thu Jul 22 , 2021
मई में क्षतिग्रस्त की थी भैरव प्रतिमा, 8 दिन पहले हुई थी रिहा उज्जैन, अग्निपथ। शिवलिंग तोडऩे वाली महिला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका कहना है कि शिवजी ने जीवन तकलीफों से भर दिया। मेरी भगवान सुनते नहीं हैं। इसके पहले भी महिला भैरव प्रतिमा […]