तराना -कानीपुरा रोड पर दिन दहाड़े वारदात; कंडक्टर ने हिम्मत दिखाई तो चंद साड़ी लेकर भागे बदमाश
तराना। उज्जैन कानीपुरा -तराना रोड अब यात्री बस के लिये भी सुरक्षित नहीं लग रहा है। गुरुवार सुबह 10.40 बजे के लगभग आनंद ट्रेवल्स की बस (एम. पी. 13पीए 210 उज्जैन से तराना आ रही थी। इस बस की छत पर लूट की नियत से एक बदमाश ग्राम सिंदुरिया के मोड़ पर चढ़ा और वहां रखे साड़ी के चार भारी बंडल मे से एक सडक़ पर फेंक दिया। आवाज़ सुनकर बस रोकी गई।
कंडक्टर मुरली बड़े ने यह जानकारी देते हुए बताया की साड़ी का बंडल वजनी होने से बदमाश उठा नहीं पाया और उसे पकडऩे के लिये अकेले ही बस से उतरा परन्तु बदमाश ने चाकू निकाल कर साड़ी का बंडल फाड़ा और कुछ साडियां लेकर साथ में आए बाइक सवार के साथ रफूचक्कर हो गया। निश्चित ही इस प्रकार दिन मे ही लूट का प्रयास होना चिंता का विषय है।
कंडक्टर की हिम्मत भी तारीफ के लायक है कि उसने सामान बदमाश से बचाने के प्रयास किये जबकि यात्री व अन्य मूक दर्शक ही बने रहे। इस प्रकार कि घटनाएं रोकने के लिये देवास पुलिस के आला अधिकारियो को उचित कदम उठाना चाहिए। उक्त घटना स्थल मे देवास जिले का विजयागंज मंडी थाना लगता है।