पीथमपुर से लाया था 19 हजार रुपये के नकली नोट, एक ही नंबर के निकले सभी

एक को भेजा जेल, दूसरा आरोपी हिरासत में

उज्जैन, अग्निपथ। उधार लिये रुपयों के बदल नकली नोट देने वाले को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। उसके पास से 19 हजार के नोट बरामद हुए थे। वह पीथमपुर से नोट लेकर आया था। पुलिस ने नोट देने वाले को हिरासत में ले लिया है।

विराटनगर में रहने वाले सुरेश पाल को उधारी के बदले पहली किश्त में 4 हजार 500 रुपये नकली नोट देने वाले बृजेश शर्मा निवासी विष्णुपुरा को गिरफ्तार कर पुलिस ने 14 हजार के और नकली नोट बरामद किये है। पूछताछ में उसने 19 हजार के नोट पीथमपुर से ट्रेवल्स एजेंसी चलाने वाले लखन से लाना बताया था। पुलिस ने लखन को हिरासत में ले लिया है। बृजेश को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

लखन से पूछताछ की जा रही है। जिससे मंदसौर का सुराग मिला है। जहां गिरफ्त में आये नकली नोट छापने वाले गिरोह में शामिल एक बदमाश से लेकर आया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीम मंदसौर भेजी गयी है।

शहर में और भी नोट चलाने की शंका

बताया जा रहा है कि बरामद हुए 19 हजार के नोट में दो हजार के नौ और पांच सौ के दो नोट हैं। दो हजार के सभी नोट पर एक ही नंबर की सिरीज है, वहीं पांच सौ के नोट पर भी एक ही नंबर है। नोट छापने के लिये काफी पतले कागज का उपयोग किया गया है। पुलिस को आशंका है कि जेल भेजे गये और हिरासत में आये दोनों बदमाशों ने और भी नोट शहर में चलाए हैं। जिसका खुलासा जांच के बाद हो पायेगा।

Next Post

प्रधान आरक्षक पर गिरवी रखी कार छीनने का आरोप, बोला असल मालिक को दिलवाई

Thu Jul 22 , 2021
वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने का आडियो भी सामने आया, जांच शुरू उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर रोड के एक युवक ने नाना खेड़ा थाने के प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए है। दावा किया है कि धमकाकर उसके पास गिरवी रखी कार छीनकर दूसरे को दिलवा दी। हवलदार खुद को बेकसूर बता […]