प्रधान आरक्षक पर गिरवी रखी कार छीनने का आरोप, बोला असल मालिक को दिलवाई

वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने का आडियो भी सामने आया, जांच शुरू

उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर रोड के एक युवक ने नाना खेड़ा थाने के प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए है। दावा किया है कि धमकाकर उसके पास गिरवी रखी कार छीनकर दूसरे को दिलवा दी। हवलदार खुद को बेकसूर बता रहा है। मामले में शिकायत होने पर सीएसपी वंदना चौहान जांच कर रही है।

जमालपुरा निवासी तुफान पिता निर्भयसिंह (35)ने बताया कि निनौरा के विजयेंद्र प्रजापत की अर्टिका कार एमपी 13 सीसी 9741 का सुनील ने करीब 10 माह पहले 2 लाख रुपए में सौदा किया था। 90 हजार रुपए बयाना दे दिया था। तय समय पर शेष राशि नहीं देने पर बयाना डूबने पर उससे 1.95 हजार रुपए उधार लिए। जमानत के तौर पर एग्रीमेंट कर कार उसे दी थी।

शर्त अनुसार छह माह में रुपए देने पर कार लौटाना थी। सुनील राशि नहीं लौटा पाया, लेकिन विजयेंद्र ने कार ट्रांसफर नहीं होने का फायदा उठाकर नानाखेड़ा थाने के प्रधान आरक्षक स्वतंत्रसिंह तोमर से सांठगांठ की। तोमर ने वर्दी का रौब दिखाकर करीब चार माह पहले उससे थाने कार मंगवाई और सुनील से रुपए दिलवाने का झांसा देकर कार विजयेंद्र को सौंप दी। लगातार मिन्नत के बाद भी राशि नहीं दिलवाने पर एसपी से शिकायत की। मामले में सीएसपी जांच कर रही है।

थाना प्रभारी को जानकारी नहीं

खास बात यह है कि प्रधान आरक्षक तोमर ने मामले की टीआई ओपी अहिर को भनक नहीं लगने दी। तूफान द्वारा सुनील से राशि दिलवाने या कार वापसी का कहने पर तोमर अधिकांश शहर से बाहर होने का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहे हैं।

धमकी पर गिड़गिड़ाया प्रधान आरक्षक

इस संबंध में तूफान ने कुछ ऑडियो भी अग्निपथ को सौंपे हैं। जिसमें स्पष्ट है कि प्रधान आरक्षक तोमर ने केस दर्ज की धमकी देकर उससे कार मंगवाकर विजयेंद्र को सौंपी। यह भी रिकार्ड है कि तूफान को रुपए दिलवाने का वादा किया, लेकिन बाद में टालता रहा। अंतत: जब तूफान आत्महत्या की धमकी देने लगा तो वह गिड़गिड़ाने लगा।

इनका कहना है…

प्रधान आरक्षक के खिलाफ हुई शिकायत में जांच चल रही है। शिकायतकर्ता ने मामले के संबंध में अभी तक कोई ऑडियो नहीं दिया है। बुलवाकर लेंगे। -वंदना चौहान, सीएसपी,

तूफान हत्या का आरोपी है। उसके द्वारा किश्त नहीं भरने के कारण फायनेंस कंपनी कार सीज कर सकती थी इसलिए कार उसके मालिक को दिलवा दी। टीआई के अवकाश पर होने से जानकारी नहीं दी। लेन-देन का आरोप झूठा है। -स्वतंत्रसिंह तोमर, प्रधान आरक्षक थाना नानाखेड़ा

Next Post

महाकाल सवारी पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छोटे मार्ग से निकलेगी

Thu Jul 22 , 2021
पालकी निकलने का मार्ग भी वही परंपरागत शहनाई गेट रहेगा, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किया सवारी मार्ग का निरीक्षण उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 25 जुलाई रविवार से श्रावण का उल्लास छाएगा। श्रावण मास शुरू होने के दूसरे दिन सोमवार 26 जुलाई को भगवान महाकाल की […]