एसपी ने लाइन का निरीक्षण किया, प्रदर्शन में खुली व्यवस्था की पोल

कैमरे बंद, वाहन भी धक्का स्टार्ट, पुलिसकर्मियों ने बताई समस्याए, सुधार का दिया आश्वासन

उज्जैन,अग्निपथ। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन का सालाना निरीक्षण किया। तीन घंटे तक निरीक्षण के दौरान एसपी को बलवा वाहन सहित स्टोर में कई खामियां नजर आई। बाद में उन्होंने पंरपरागत तरीके से पुलिसकर्मियों की समस्या सुन निराकरण का आश्वासन दिया।

नागझिरी स्थित पुलिस लाइन के निरीक्षण के लिए एसपी शुक्ल शुक्रवार सुबह 9 बजे पहुंचे। वीआईपी फालो वाहनों की स्थिति को लेकर चालकों से जानकारी लेने के बाद उन्होंने वरुण वाहन के चालक से प्रदर्शन का कहा। वाहन स्टार्ट हो गया, लेकिन पानी की बौछार सही दिशा में नहीं फैंकी जा सकी। वज्र वाहन धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ा। बाद में एसपी ने शस्त्रों को चैक किया और सीसीटीवी सर्विलांस वाहन के ऑपरेटर से कैमरों की जानकारी ली। मालूम पड़ा 18 कैमरे में से 16 बंद थे। इस पर एसपी शुक्ल ने आरआई जेपी आर्य को वाहन व कैमरे ठीक करवाने के निर्देश दिये। एसपी ने आम्र्स रिपेयरिंग वर्कशॉप स्टोर को भी चैक किया। यहां सिंहस्थ में मिले उपकरणों पर धूल जमी देख सफाई के निर्देश दिये।12 बजे तक चले निरीक्षण के दौरान एएसपी अमरेंद्रसिंह,डॉ. रविंद्र वर्मा,डीएसपी अरविंद तोमर भी मौजूद थे।

शिकायत के साथ समाधान भी बताए

एसपी शुक्ल ने लाइन में पौधारोपण किया फिर पुलिस सामुदायिक भवन दरबार लगाया। यहां पुलिसकर्मियों ने मकान आवंटन, ट्रांसफर, पुलिस कॉलोनी में सफाई की समस्या बताई। साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए। एसपी ने कुछ पर सहमति जताते हुए समस्याओं निराकरण का भरौसा दिया है।

जिम से संतुष्ट

सूक्ष्मता से निरीक्षण के दौरान एसपी ने लाइन स्थित जिम भी देखा। यहां आधुनिक उपकरणों व सुसज्जित जिम देख वहां आने वाले सदस्यों की जानकारी ली और बेहतरीन व्यवस्था देख संतुष्टि जताई।

Next Post

26 जुलाई से स्कूल खोलने का आदेश, सप्ताह में दो दिन ही होगी पढ़ाई

Fri Jul 23 , 2021
कक्षा 11-12 की कक्षाएं 26 से और 5 अगस्त से 9 व 10 की कक्षाएं शुरू होगी, भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार देर रात स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत 26 जुलाई से प्रदेश के स्कूल खोले जाना है। सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी […]