कक्षा 11-12 की कक्षाएं 26 से और 5 अगस्त से 9 व 10 की कक्षाएं शुरू होगी,
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार देर रात स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत 26 जुलाई से प्रदेश के स्कूल खोले जाना है।
सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के नाम से जारी इस आदेश में कहा गया है कि २६ जुलाई से समस्त शासकीय व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य है।
निर्देशों में कहा गया कि कक्षा १२ के लिए सोमवार, गुरुवार व कक्षा 11 के विद्यार्थी मंगलवार, शुक्रवार को विद्यालय में आएंगे। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति ५० प्रतिशत रहेगी। जबकि स्कूल का समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ शत प्रतिशत मौजूद रहेंगे।
5 अगस्त से कक्षा ९ व १० की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में कक्षा 12 वीं के लिए सोमवार, गुरुवार तथा कक्षा 11 के लिए मंगलवार, शुक्रवार का दिन तय है। कक्षा 19 के लिए बुधवार और कक्षा 9 के लिए शनिवार का दिन नियत किया जा सकता है। इस दौरान भी विद्यार्थियों की उपस्थिति ५० प्रतिशत ही रहेगी। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी चालू रहेंगी। गौरतलब है कि स्कूलों को शुरू करने की घोषणा पिछले दिनो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की थी।
ये सावधानी बरतना भी जरूरी
-शासकीय एवं निजी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगवाना जरूरी।
– पालकों की लिखित सहमति लेना जरूरी।
– स्कूल में प्रार्थना, सामूहिक सभा, स्वीमिंग पूल, खेलकूद गतिविधि आदि सामूहिक गतिविधियां बंद रहेगी।
– परिवहन के दौरान भी ध्यान रखा जाए कि बस या वाहन में क्षमता से ५० प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी न हों।
– कक्षा 12 के लिए कोचिंग संस्थाएं भी 5 अगस्त से कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ शुरू की जा सकती हैं।