मार्ग बंद, घरों में घुसा पानी

Rain water clog in Shajapur

शाजापुर-नलखेड़ा। अंचल में गुरुवार रात से शुरू हुए बारिश के दौर ने नदी-नालों को लबालब कर दिया है। पुल-पुलियाओं पर पानी आने से कई रास्ते बंद हो गए। ग्राम भैसोदा स्थित नाले की पुलिया पर पानी आने से बड़ागांव-नलखेड़ा मार्ग बंद हो गया। वही जीरापुर से नलखेड़ा मार्ग भी पुलिया पर पानी आने के चलते बंद हो गया। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में नालों का पानी पुल पर आने के चलते तहसील मुख्यालय नलखेड़ा से संपर्क टूट गया। कई निचले इलाकों में घरों में पानी भी भर गया।

तेज बारिश के कारण सूखे पड़े नदी-नाले उफान पर आ गए और इसके चलते दुधाना, कांकड़ी, बिजाना सहित अन्य नदी के पुल से पानी बह निकला। पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन बाधित हो गया। लोग जिला मुख्यालय शाजापुर नहीं पहुंच पाए।

Next Post

फॉर्म निरस्त होने से नहीं आया 10वीं का रिजल्ट; प्रभारी प्राचार्य और ऑनलाइन सेंटर संचालक की पुलिस में शिकायत

Fri Jul 23 , 2021
जावरा। रतलाम जिले सहित मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते एमपी बोर्ड परीक्षा नही होने से सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन के माध्यम से पास किए गए। रतलाम जिले में पहले भी एक ऑनलाइन सेंटर से लगभग 300 बच्चों ने फार्म भरा तो उनका रिजल्ट नहीं आया था। ऐसा ही मामला […]