उज्जैन। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिनों-दिन पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के दाम में की जा रही वृद्धि मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा बड़ा हुआ वेट और इसके कारण बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में महाराज वाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का घर चलो, दुकान चलो अभियान शुक्रवार को शाम 6 बजे से उप केश्वर चौराहे पर चलाया गया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका माया राजेश त्रिवेदी एवं महाराज वाड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा ने बताया कि आज 500 लोगों ने जहां महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर किए। वही महंगाई के खिलाफ 1000 से अधिक पर्चे क्षेत्र में घर-घर दुकान दुकान वह चौराहे पर निकलने वाले व्यक्तियों बांटे गए, जिसमें पेट्रोल डीजल के दामों की तुलना मनमोहन सरकार एवं मोदी सरकार के मध्य की गई है। साथ ही नर्मदा शिप्रा लिंक के नाम पर वोट के बाद भी आज उज्जैन में 3 दिन बाद पानी की सप्लाई हो रही है आदि मुद्दों पर जनता का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में मेहताबलाला ,अर्जुन यादव, शमशाद खान, शब्बीर भाई लाइटवाले, भरत शंकर जोशी, निलेश सांघी, इस्माइल भाई, सिराज बिजी, पुरुषोत्तम कहार आदि ने जनता को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन फिरोज भारती ने किया। कार्यक्रम में योगेश साध, पंकज सोलंकी, राजेंद्र कांटे, सुनील चौधरी, सोमेश जोशी, उमेश भट्ट, सुनील मालवीय, विजय सेन, रफीक भाई, वहीद खान,उस्मान खान , सलीम मंसूरी, जुबेर राइन आदि मौजूद थे।