उज्जैन। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर एवं सेठीनगर में आज मुनि आराध्य सागर एवं मुनि साध्य सागर महाराज की चातुर्मास कलश की स्थापना की गई। चातुर्मास के प्रथम कलश की स्थापना का लाभ महेंद्र कुमार ,देवेंद्र कुमार, जिनेंद्र कुमार सिघंई घड़ी वाले परिवार को प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार अन्य 24 कलशों को स्थापित करने का लाभ भी विभिन्न परिवारों को प्राप्त हुआ। दोपहर में याज्ञमंडल विधान सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समस्त दिगंबर जैन समाज ने बढ़ चढक़र भाग लिया। 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन मंदिर में आचार्य शान्तिसागर महाराज की प्रतिमा विराजमान की जाएगी।
यह जानकारी चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक अनिल बुखारिया ने दी और समाज से अपील की है कि गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें।