उत्कृष्ट के छात्र समस्या को लेकर आज फिर करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव

उज्जैन। उत्कृष्ट माध्यमिक उमा विद्यालय में छात्रों को आ रही समस्या के निराकरण हेतु छात्र नेता लक्षित सोनी एवं अवधेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया।

उक्त जानकारी देते हुए सचिन बैरागी ने बताया कि उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के नियमित छात्रों को कोविड-19 के कारण जरनल प्रमोशन दिया गया था अब विद्यालय प्राचार्य का कहना है कि परसेंटेज के आधार पर छात्रों को विषय दिए जाएंगे।

छात्रों का कहना है कि जब परीक्षा ही नहीं हुई तो परसेंटेज का आधार कैसा साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी नियमित रूप से नहीं लग रही है छात्रों को मनचाहा विषय नहीं दिया जा रहा है आज इन सभी बातों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर आए थे परंतु जिला शिक्षा अधिकारी उपलब्ध नहीं है अत: छात्रों द्वारा सोमवार 26 जुलाई को पुन: कार्य कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर अभिषेक भारद्वाज, आयुष बंगोरिया, अशोक बामिया, अभिषेक कुकरेजा, लकी सांखला, प्रवीण चौहान सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

Next Post

बरसते पानी मे संयुक्त मोर्चा ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Sun Jul 25 , 2021
उच्च शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायकों के पास पहुंचे, विधायकों ने दिया मांगे पूरी करने का आश्वासन उज्जैन। मध्यप्रदेश के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला उज्जैन द्वारा आंदोलन के दूसरे चरण मे अपनी 3 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु वरिष्ठ विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व मंत्री एवं उत्तर विधानसभा के विधायक पारस […]