उच्च शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायकों के पास पहुंचे, विधायकों ने दिया मांगे पूरी करने का आश्वासन
उज्जैन। मध्यप्रदेश के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला उज्जैन द्वारा आंदोलन के दूसरे चरण मे अपनी 3 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु वरिष्ठ विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व मंत्री एवं उत्तर विधानसभा के विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के कार्यालय पहुंचकर उनके प्रतिनिधि व तराना विधायक महेश परमार को बाम्बे होने से वाट्सप पर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त मोर्चा ने मांग की कि रोकी गयी 2 वेतनवृद्धि, 16 प्रतिशत शेष मंहगाई भत्ता व पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करवाई जाए। विधायक रामलाल मालवीय व पारस जैन ने मांगो का निराकरण करवाने का विश्वास दिलाया। इस दौरान संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मानसिह चौहान, सुभाषराव अवाड संरक्षक, मोतीलाल निर्मल संरक्षक, अनोखीलाल भारती अजाक्स व संरक्षक, सुरेन्द्रसिह चौहान कर्मचारी कांग्रेस, देवेन्द्र व्यास लिपिक वर्ग, शशी टायटस स्वास्थ्य विभाग, नरेश आठिया अपाक्स, दिग्विजयसिह चौहान संविदा शिक्षक संघ, अनिल नामदेव शिक्षक कांग्रेस, लक्ष्मीनारायण गुप्ता लघुवेतन, प्रेमचंद नाहर लघुवेतन, डॉ जीजी गोस्वामी राजपत्रित,भरत शर्मा आजाद अध्यापक, अरूण शर्मा, सेवानिवृत्त संघ, यशपालसिह परिहार पंचायत विभाग, संजय मिश्रा वन, दिनेश सक्सेना नियमित शिक्षक, दिनेश गोठवाल लिपिक वर्ग, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा महिला बाल विकास, कैलाश रामटेके तृतीय वर्ग, दशरथसिह गोयल, कमलेश शर्मा, अशोक पंवार, कमलसिंह, प्यारेलाल बर्ले, रामसिह मंडलोइ, ओपी राय, हितेन्द्र खत्री के साथ ही बडी संख्या मे मोर्चे के साथी उपस्थित थे।