एसपी बोले, महाकाल मंदिर में रैकी की खबर झूठी

निरीक्षण के दौरान फोटो लेने वाले युवक से की थी पूछताछ, हिरासत में कोई नहीं

उज्जैन,अग्निपथ। सोशल मीडिया पर चल रही महाकाल मंदिर में रैकी करने की खबर अफवाह है। मामले में पुलिस ने किसी को नहीं पकड़ा है। रविवार रात यह बात एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कही।

सर्वविदित है सोशल मीडिया पर शनिवार को खबर पोस्ट की गई थी कि लखनऊ में पकड़ाए आतंकवादियों के निशाने पर महाकाल मंदिर भी था। उनके बयानों को देखते हुए दिल्ली व लखनऊ के आईबी अधिकारी शनिवार को मंदिर आए थे और उन्होंने क्षेत्र की सीएसपी के साथ मंदिर का निरीक्षण किया था।

इस दौरान सीएसपी के वाहन चालक ने भोपाल के एक युवक को अधिकारियों की फोटो खींचते और वीडियो बनाते पकड़ा था। युवक बडऩगर की सुजलान कंपनी का कर्मचारी है।

एसपी शुक्ल ने बताया वह कलेक्टर के साथ सवारी की व्यवस्था के लिए गए थे। वहा आईबी के स्थानीय अधिकारी दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान भोपाल के युवक से फोटो-वीडियो को लेकर सामान्य पूछताछ की थी। किसी के द्वारा रैकी करने या हिरासत में लेने की बात झूठी है। इस तरह की अफवाह फैलाने पर स त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

हत्या को हादसा दर्शाने के लिए फेंकी थी रोड पर लाश, दोनों भाई गिरफ्तार

Sun Jul 25 , 2021
पत्नी को मिलने बुलाने पर दोस्त ने मारा था वाहन चालक को उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड पर छह दिन पहले मृत मिला वाहन चालक हादसे का शिकार नहीं हुआ था। उसकी दो भाइयों ने लाठी से पीटकर हत्या की थी। घटना की वजह आरोपी की पत्नी को युवक द्वारा बुलाना था। […]