महाकाल मंदिर: भस्मारती देखने के लिए श्रद्धालु साढ़े सात घंटे बाथरूम में छिपकर बैठा रहा

रात्रि 2.30 बजे सुरक्षा सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों ने खोजकर बाहर निकाला, मंदिर की सुरक्षा में लग रही सेंध

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की भस्मारती देखने के लिए एक श्रद्धालु साढ़े पांच घंटे बाथरूम में छिपकर बैठा रहा। जानकारी के बाद मंदिर के सुरक्षा सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों ने उसे ढूंढकर बाहर निकाला और पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। यहां से उसे महाकाल थाने भेज दिया गया।

पहले भी मंदिर से गैंगस्टर विकास दुबे पकड़ाया जा चुका है। वहीं रविवार को भी एक संदिग्ध को आईबी द्वारा उठाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। श्रद्धालु का हुलिया भिखारी जैसा बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देने से अधिकारी बचते रहे।

शनिवार की रात्रि 8 बजे महाकालेश्वर मंदिर से सभी श्रद्धालुओं को बाहर कर दिया गया था। लेकिन एक श्रद्धालु भगवान महाकाल की भस्मारती देखने के लिए निर्गम गेट स्थित बाथरूम में छुपकर बैठ गया। रात्रि ढाई बजे के लगभग मंदिर का एक सुरक्षाकर्मी फ्रेश होने के लिए पहुंचा तो उसको खटपट की आवाज आई। जिस पर उसने रात्रिकालीन सुरक्षा सुपरवाइजर दिलीप राय को सूचित किया।

दिलीप राय अन्य सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मियों के साथ वहां पहुंचा और उसको ले जाकर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। यहां से उसको महाकाल थाने भेज दिया गया। बताया जाता है कि यह प्रशासनिक कार्यालय के सामने स्थित बेरिकेड को कूदकर कंट्रोल रूम की सीढिय़ां उतर कर मंदिर प्रवेश कर गया था। यहां से वह बाथरूम में जाकर छुप गया था।

पहले भी एक महिला छिपकर बैठी रही

महाकालेश्वर मंदिर के प्रति लोगों की इतनी आस्था है कि वे घरेलू विवाद में भी मंदिर की शरण ले लेते हैं। पिछले दिनों महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र की एक महिला अपने बच्चे के साथ मंदिर प्रांगण स्थित स्तनपान कराने के काउंटर में छुपकर बैठ गई।

मंदिर बंद होने के बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने यहां की तलाशी ली तो उसको पकड़ लिया गया। महिला ने घरेलू विवाद होने पर यहां पर छुपना बताया। बाद में महिला को महाकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यहां से उसके घरवाले उसे ले गए।

Next Post

येदियुरप्पा बोले, दबाव में नहीं दिया इस्तीफा, भविष्य का प्लान भी बताया

Mon Jul 26 , 2021
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद बीएस येदियुरप्पा ने पहला ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में येदियुरप्पा ने कहा है कि इस्तीफे के लिए उनपर किसी ने दबाव नहीं बनाया और वह पद इसलिए छोड़ रहे हैं ताकि कोई उनकी जगह आ सके। उन्होंने बीते […]