नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद बीएस येदियुरप्पा ने पहला ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में येदियुरप्पा ने कहा है कि इस्तीफे के लिए उनपर किसी ने दबाव नहीं बनाया और वह पद इसलिए छोड़ रहे हैं ताकि कोई उनकी जगह आ सके। उन्होंने बीते दो साल तक कर्नाटक सीएम बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह को शुक्रिया भी कहा। येदियुरप्पा ने अब बताया है कि उन्होंने दो दिन पहले ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था। येदियुरप्पा ने राज्यपाल बनने के सवालों को भी खारिज कर दिया।
येदियुरप्पा ने आगे लिखा है, ‘बीजेपी हाईकमान जिसे अगला सीएम चुनेगी, हम सब उनके दिशानिर्देशों पर काम करेंगे। मैं अपना 100 प्रतिशत योगदान दूंगा और मेरे समर्थक भी। असंतोष की अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है।’
येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का आभारी हूं जिन्होंने मुझे दो साल तक कर्नाटक की सेवा करने का मौका दिया। मैं कर्नाटक और अपने चुनावी क्षेत्र की जनता का भी शुक्रिया करता हूं। मैंने दो दिन पहले ही इस्तीफा देने का फैसला किया था। राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’
बता दें कि रविवार को येदियुरप्पा ने संकेत दिए थे कि वह सोमवार को इस्तीफा दे सकते हैं। कर्नाटक के मंत्री के सुधाकर ने येदियुरप्पा के इस्तीफे पर कहा, ‘यह मेरे लिए अचंभित करने वाला था। उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें हाईकमान से 26 जुलाई को सकारात्मक फैसला मिलने वाला है। लेकिन हम सभी को पार्टी के नियम मानने पड़ते हैं। वह सिर्फ सीएम पद छोड़ रहे हैं, सक्रिय राजनीति नहीं।’