टीकाकरण केंद्र पर दिखी अव्यवस्था और लापरवाही
रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। यहां टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को कोविड का टीका लगवाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी। सुबह से ही लोग लंबी कतारों में लग गए थे। कोरोना महामारी से लडऩे के लिये वेक्सीन लगाने के उतावलेपन में लोग सुरक्षा के लिए मास्क व तय दूरी रखने की अनदेखी करते नजर आए।
अव्यवस्था के हालात यह रहे कि धक्का मुक्की भी हुई इस दौरान महिलाओं व पुरुषो में जंग छिड़ती भी नजर आई। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। इतना ही नहीं टीका लगवाने के बाद आने वाले बुखार का सामना करने के लिये दी जाने वाली दवाई पेरासिटामोल की गोलियां भी नहीं दी गई।
इस तरह खामियों के बीच भारी भीड़ के लिए केवल 200 डोज ही वैक्सिन के उपलब्ध हुए। जबकि रतलाम, बडऩगर व खाचरौद तहसील के गांवो का मुख्य केंद्र होने के कारण मांग कई अधिक है। संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी दवाई की व्यवस्था नहीं हो पाई।
इस संबंध में एसडीएम को मीडिया कर्मी द्वारा अवगत करवाया तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैं दिखाती हूं और व्यवस्था करवाती हूं। किन्तु वैक्सीनेशन खत्म होने तक भी दवाई की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई और कई महिला पुरुष दवाई के लिए इधर-उधर भटकते रहे।