उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त गणेश धाकड़ के विरुद्ध ठेकेदारों द्वारा की गई शिकायत की जांच से असंतुष्ट ठेकेदार अब कलेक्टर आशीषसिंह के पास पहुंचे हंै। ठेकेदारों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे किसी दूसरी एजेंसी के अधिकारी से मामले की जांच करवाएं। सोमवार को इस पर फैसला होना था लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन और महाकालेश्वर की सवारी की वजह से फैसला टल गया।
नगर निगम के ठेकेदारों ने अपर आयुक्त वित्त गणेश धाकड़ पर अकारण भुगतान संबंधी फाइलों को रोकने का आरोप लगाया था। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने अपर आयुक्त आरपी मिश्रा से इसकी जांच कराई। अब जबकि आरपी मिश्रा द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन सार्वजनिक हो चुका है, ठेकेदार इससे असंतुष्ट हो गए है।
उनका आरोप है कि आरपी मिश्रा ने अपनी जांच में गणेश धाकड़ के विरुद्ध हुई मूल शिकायत की जांच नहीं करते हुए दूसरे तथ्यों की जांच की और उन्हें बचाने का प्रयास किया। ठेकेदार यह भी आरोप लगा रहे है कि आरपी मिश्रा ने धाकड़ के साथ मिलकर एक पक्षीय जांच की है।
नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल भाया के मुताबिक कलेक्टर से पूरे प्रकरण की दूसरी एजेंसी के किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच का आग्रह किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को इस पर फैसला लेने को कहा था लेकिन सोमवार शाम तक इस सबंध में कोई आदेश जारी नहीं हो सका है।