उज्जैन, अग्निपथ। सावन माह के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ में जेबकतरों की मौजूदगी सामने आई है। महाकाल मंदिर के आसपास से लेकर रामघाट तक कई श्रद्धालुओं की जेब से मोबाइल-पर्स गायब कर दिये गये। पुलिस ने शिकायती आवेदन लिये हैं।
बाबा महाकाल के दर्शन करने देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु सावन का पहला सोमवार होने पर धार्मिक नगरी पहले थे। मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ में जेबकतरे भी पहुंच गये। सुबह से बदमाशों ने वारदात करना शुरू कर दिया था। मौका मिलते ही श्रद्धालुओं की जेब से पर्स मोबाइल गायब होने लगे थे। भीड़ में श्रद्धालुओं को यह पता नहीं चल पा रहा था कि उनके साथ वारदात किस स्थान पर हुई है। वह शिकायत लेकर थाने पहुंच रहे थे।
पुलिस शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच का आश्वासन दे रही है। शाम को सवारी के दौरान भी कई श्रद्धालुओं की जेब पर हाथ साफ किया गया। सिहोर से आये राजू पिता सूरज की जेब से मोबाइल गायब हो चुका था। वहीं भोपाल के श्रद्धालु विकास मालवीय का पर्स जेब काटकर उड़ा दिया गया था।
महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं के भी मोबाइल उड़ा दिये गये थे। 8 से 10 आवेदन पुलिस के पास पहुंच गये थे। कई श्रद्धालु अपने साथ हुई वारदात के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे थे। इस बीच पुलिस ने चौबीस खंभा माता मंदिर के समीप से 2 संदिग्धों को भी पकड़ा था। जिनसे पूछताछ की जा रही थी।