पैसेंजर व ई रिक्शा कर रहे माल ढुलाई लोडिंग आटो वाले विरोध में आए

डीएसपी यातायात को ज्ञापन सौंपकर बंद कराने की मांग की

उज्जैन। शहर में पेसेंजर आटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों द्वारा परमिट की शर्तों के खिलाफ यात्रियों के परिवहन की अपेक्षा माल की ढुलाई व परिवहन किया जा रहा है। इस वजह से लोडिंग आटो चालकों व हाथ ठेला हम्मालों का रोजगार सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है। यह सरासर अन्याय है।

फव्वारा चौक लोडिंग आटो एवं हाथठेला हम्माल एसोसिएशन, दौलतगंज उज्जैन के तत्वावधान में अध्यक्ष मोहन लश्करी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात उज्जैन के प्रतिनिधि को मंगलवार को कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक यातायात़ उज्जैन पर ज्ञापन सौंपते हुए कही। इसी आशय का एक ज्ञापन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उज्जैन को भी सौंपा गया।

उपाध्यक्ष अनिल चौहान व सचिव रवि गेहलोत के अनुसार पैसेंजर रिक्शा व ई रिक्शा द्वारा ढुलाई व माल परिवहन करने से हमारा रोजगार तो प्रभावित हो ही रहा है वहीं हम्माल भाईयों व हाथठेला चालकों का रोजगार पूरी तरह छीन गया है। 2 लॉकडाउन ने हमारी आर्थिक कमर तोड़ दी है। हमारे वाहन पहले ही फायनेंस पर है ऐसे में किश्ते जमा करना तक मुश्किल हो रहा है।

एसोसिएशन ने विरोध जताते हुए परमिट के नियमों के उल्लंघन के चलते संबंधित आटो चालकों व ई रिक्शा चालकों के साक्ष्य स्वरूप फोटो सौंपकर कड़ी कार्यवाही कर दोषियों के परमिट निरस्त करने व शेष के परमिट की शर्तों का सख्ती से पालन कराने की मांग की।

Next Post

जानलेवा हमले का बदला लेने कोर्ट पेशी पर आए युवक पर चलाई गोली

Tue Jul 27 , 2021
बडऩगर, अग्निपथ। सालभर पहले जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए चार लोगों ने मंगलवार को दिन दहाड़े कोर्ट से कुछ दूर पर गोली चला दी। युवक को पांव में गोली लगी है। भीड़ भरे इलाके में वारदात के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक […]