जानलेवा हमले का बदला लेने कोर्ट पेशी पर आए युवक पर चलाई गोली

बडऩगर, अग्निपथ। सालभर पहले जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए चार लोगों ने मंगलवार को दिन दहाड़े कोर्ट से कुछ दूर पर गोली चला दी। युवक को पांव में गोली लगी है। भीड़ भरे इलाके में वारदात के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक कोर्ट में पेशी होने के कारण आजम व उसके परिवार के जाकीर, साबीर, भुरु, सद्दाम, वसीम, मजहर , सईद मंगलवार को बडऩगर कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान दोपहर 2.40 बजे कोर्ट का लंच समय होने से ये सभी कोर्ट के बाहर यात्री प्रतीक्षालय के पास उज्जैन रोड कोर्ट चौराहा पर थे। तभी आजम जैन होटल के सामने चाय पी रहा था, तभी आरोपी जुबैर व इमरान एक मोटर सायकल पर सवार होकर आये। दूसरी गाड़ी से सोनू दरबार व लाला आए। जिन्होंने अपनी-अपनी मोटर सायकलें खड़ी की।

इसके बाद सोनू ने चाकू से आजम पर वार किया, वहीं जुबैर ने देशी कट्टे से गोली चलाई जो आजम के पैर में गोली लगी। इस दौरान लाला ने भी देशी कट्टे से गोली चलाने की कोशिश की लेकिन नहीं चली। माजरा देखते आजम के साथ आए होटल के बाहर खड़े परिजन आजम के पास पहुंचे तो हमलावर मोटर सायकलों से भाग गये। व जाते – जाते जान से खत्म कर देने की धमकी भी दे गये।

घटना पश्चात आजम को शासकीय अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने फरियादी मजहरूद्दीन पिता अजहरुद्दीन की रिपोर्ट पर उक्त चारो आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 324, 506, 34 में मामला दर्ज किया है।

पुरानी रंजिश

पुलिस के मुताबिक आजम और जुबैर में पुरानी रंजिश है। पिछले साल जुबैर पर आजम और उसके साथियों ने प्राणघातक हमला किया था। उसी मामले में मंगलवार को उन लोगों की कोर्ट में पेशी थी। जब वे पेशी पर आए तो जुबैर ने अपने साथियों के साथ आजम पर हमला बोल दिया।

Next Post

दामाद को जिंदा जलाया था, पांच को उम्रकैद

Tue Jul 27 , 2021
चार वर्ष पूर्व पत्नी को लेने आने पर हुआ था विवाद नागदा। चार साल पुराने हत्या के मामले में पांंच लोगों को कोर्ट ने दोषी बाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने आरोपियों पर अर्थदण्ड भी लगाया है। मामले में एजीपी केशव रघुवंशी ने […]