उज्जैन, अग्निपथ। दरवाजा तोडक़र मंगलवार तडक़े बदमाश मकान में घुस गया। पड़ोसी ने 4 बजे दरवाजा टूटा देखा तो मकान में रहने वाले परिवार को आवाज लगाई। बदमाश घर से निकलकर भागता दिखा।
फाजलपुरा में अकबर पिता सुल्तान अली का दो मंजिला मकान बना हुआ है। परिवार ऊपरी मंजिल पर सोया था। सुबह 4 बजे पड़ोसी इंदर बाथम नींद से जगा तो उसने सुल्तान के मकान का दरवाज टूटा देखा। उसने परिवार को जगाने के लिये आवाज लगाई। सुल्तान का परिवार जगा तो घर में से एक बदमाश निकलकर भागता दिखा। जिसको पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह हथौड़ी लहराता हुआ भाग निकला। सुल्तान नीचे आया और कमरे में देखा तो गोदरेज की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। बदमाश 50 हजार नगद, सोने के टॉप्स, चेन और चांदी की पायजेब पर हाथ साफ कर चुका था।
घर में हुई चोरी की जानकारी डायल हड्रेंड पर दी गई। पुलिस जांच के लिये पहुंची। इस दौरान सामने आया कि अकबर अली भैंसों का कारोबार करता है। सोमवार को भैंस का सौदा करने गया था, नहीं मिलने पर पैसे घर में गोदरेज की अलमारी में लाकर रख दिये थे।
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें बदमाश भागता दिखाई दे रहा है। उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। फिलहाल चोरी का प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
केले वाले ने अचार बेचने वाले की गर्दन पर दरांता मारा, गंभीर
उज्जैन,अग्निपथ। नानाखेड़ा पर मंगलवार शाम अचार बेचने वाले पर एक केले वाले ने दरांते से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में नानाखेड़ा पुलिस जांच कर रही है। जयसिंहपुरा निवासी रामसिंह पिता अंबाराम (62) मंगलवार को नानाखेड़ा स्थित ट्रेजर बाजार के सामने सायकल पर अचार बेच रहा था। रात करीब 8.30 बजे उसके पास ही केले का ठेला लगाए युवक ने बिना कारण उस पर दरांते से हमला कर दिया। हमलावर गर्दन, सिर, हाथ पर वार कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल हुए रामसिंह को एक ऑटो चालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसआई वेदप्रकाश साहू जिला अस्पताल पहुंचे। रामसिंह ने उन्हें घटना बताई, लेकिन हमलावर को पहचानने और विवाद से घटना की वजह से अनभिज्ञता जताई।
नोटों की बारिश का झांसा देने वाला रिमांड पर; तांत्रिक की तलाश में जाएगी टीम
उज्जैन, अग्निपथ। पांच लाख की ठगी में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपी नोटो की बारिश का झांसा देने वाले गिरोह का सदस्य है।
महाकाल थाने के एसआई सालगराम चौहान ने बताया कि मार्च माह में आगर के रहने वाले प्रापर्टी ब्रोकर्स अशाीष नागर को नोटों की बारिश कराने का झांसा देकर रामघाट बुलाया गया था। चार से पांच लोगों ने पूजा पाठ के नाम पर उससे 5 लाख रुपये ठग लिये थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 26 जून को ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े दीपक निवासी हरदा को गिरफ्तार किया गया था। जिसने तांत्रिक क्रिया करने वाले बाबा को फर्जी सीम उपलब्ध कराई थी। उसने गिरोह के साथियों के नाम बताये थे। उसे जेल भेज दिया गया था। अब गिरोह में शामिल विनोद पिता शंभुलाल को उन्हेल से पकड़ा गया है। न्यायालय से उसे 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उसने गिरोह के सरगना तांत्रिक मुबारिक निवासी आजाद नगर को बताया। जिसकी तलाश में एक टीम इंदौर भेजी जाएगी। पूर्व में तांत्रिक की लोकेशन अहमदाबाद में मिली थी। लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया था। गिरोह से जुड़े तीन से चार आरोपी अब भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। एसआई चौहान के अनुसार तांत्रिक के गिरफ्त में आने पर कई वारदातों की जानकारी सामने आ सकती है।