विद्यार्थी एवं शिक्षको के इंकुबेसन सेंटर के मार्गदर्शन में 2 अन्य महत्वपूर्ण पेटेंट का प्रकाशन
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंकुबेसन सेंटर एवं कम्प्युटर विज्ञान संस्थान संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह के निर्देशन में सहयोगी संस्थानों के शिक्षकों एवं विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली परियोजना पर कार्य किया गया था एवं इसका प्रकाशन इंडियन पेटेंट जर्नल में भी हुआ था, इस पेटेंट को आईपी ऑस्ट्रेलिया ,ऑस्ट्रेलियन सरकार के द्वारा ग्रांट प्रदान की गई।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में विगत कुछ माह पूर्व ही कम्प्युटर विज्ञान संस्थान में इंकुबेसन सेंटर की स्थापना की गई थी। विक्रम विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र इंजीनियर शिवम जायसवाल, अंजलि उपाध्याय, दीपक शर्मा, डॉ. उमेश कुमार सिंह एवं टीम का पेटेंट ऑटोमेटेड मटेरियल रिप्लेनिशमेंट सिस्टम, इंडियन पेटेंट जर्नल मे प्रकाशित हुआ है। यह पेटेंट, उन सभी बड़े उद्योगों के लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण सिध्द होगा, जहां बड़ी भारी मात्रा में कल-पुर्जो की आवश्यकता होती है एवं सही समय पर, सही कलपुजऱ्ो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाना महत्वपूर्ण होता है।
इसी प्रकार से विक्रम विश्वविद्यालय के इंकुबेसन सेंटर के माध्यम से ही, निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह एवं उनकी रिसर्च टीम का एक अन्य पेटेंट आईओटी सेक्युर्टी मेथड एंड सिस्टम बेस्ड ऑन ब्लॉकचेन भी इंडियन पेटेंट जर्नल मे प्रकाशित हुआ है। यह पेटेंट विश्वकेंद्रीकृत,आईओटी,सिस्टम की सुरक्षा से संबंधित विषय पर है।