उज्जैन। कोरोना संकट के दौरान कई साथियों को मिले जीवन दान से प्रेरित होकर शहर के दस लॉयंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य एकजुट हुए और पौधरोपण किया। नागझिरी स्थिति प्राधिकरण के उद्यान में 5 से सात फिट के 151 पौधे रोपे गए। इस दौरान पौधों को जीवित बचाने के लिए एक बोरिंग भी कराया गया है। ताकि पानी कमी से पौधे सूख नहीं पाएं। प्रति सप्ताह खाद और पानी देने के लिए एक माली भी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी लायंस ऑफ़ उज्जैन लायन गिरीश जायसवाल ने दी।
ये क्लब हुए शामिल
लायंस क्लब विंग, लायंस क्लब सुरभि, लायंस क्लब शिप्रा, लायंस क्लब उड़ान, लायंस क्लब प्रतिष्ठा, लायंस क्लब फ्रेंड , लायंस क्लब ऊर्जा, लायंस क्लब महाकाल, लायंस क्लब जागृति, लायंस क्लब अशोक के पदाधिकारी शामिल हुए।
ये सदस्य शामिल हुए
लायंस क्लब विंग से अनीता गोड, राधा चौहान, पिंकी नीमा, वीरबाला कासलीवाल, आभा भाटिया,लायंस क्लब सुरभि से बीना मित्तल, प्रभा बैरागी, संतोष गुप्ता, प्रति गोयल, लाल मीनल जोशी,अनीता तोमर, बसंता सोलंकी, लायंस क्लब शिप्रा से राजेंद्र शाह, छाया विनीत लोखंडे, पद्माकर मुले,संजय सिद्धा, स्वाति घाटिया,राजेश घाटिया, लायंस क्लब पैशन से वैशाली शुक्ला, मोनिका पांचाल, सीमा शिंदे, लायंस क्लब उड़ान से वत्सला शर्मा, पूनम जुल्का, सुनीता मुले, राजशेखर शर्मा, अजय जूलका, लायंस क्लब प्रतिष्ठा से पारूल शाह, विजय दीक्षित, हंसा राजवानी, अमिताभ सुधांशु, लायंस क्लब फ्रेंड से रामबाबू गोयल, लायंस क्लब ऊर्जा से जगदीश पंचारिया, श्रीकांत जोशी, एमएस तोमर, सुरेश, लायंस क्लब महाकाल से कैलाश डागा, श्याम माहेश्वरी, ओम प्रकाश बाहेती, गुरदीप सैनी, अरुण भूतड़ा, आरएस गिल, लायंस क्लब जागृति से फागुनी बियानी, संगीता सोमानी, वनिता वागे, आशु नगर, लायंस क्लब अशोक से गुरमीत सिंह जुनेजा, नितेंद्र रघुवंशी, शशांक भट्ट, एससी दुबे, सुरेखा दुबे ने किया पौधरोपण।
ये पदाधिकारी हुए शामिल
डॉ अजय गुप्ता वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, प्रथम लायन आनंद कांत भट्ट, पूर्व गवर्नर रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, झोनचेयर पर्सन लायन छाया लोखंडे, सह समन्वयक लायन प्रीति गोयल,समन्वयक लायन दीपक राजवानी उपस्थित थे।