भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक

उज्जैन। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश राज्य प्रशिक्षण केन्द्र गांधीनगर भोपाल में निर्विरोध निर्वाचन पश्चात्घ् प्रथम राज्य कार्यकारिणी की बैठक निर्विघ्न सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन अशोक जनवदे राज्य सचिव भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से भारत स्काउट एवं गाइड मप्र के अध्यक्ष श्री इन्दर सिंह परमार शिक्षा मंत्री ,राज्य मुख्य आयुक्तपारस चन्द्र जैन, राज्य आयुक्त स्काउट डीएस राघव, उपाध्यक्ष आलोक जैन, प्रकाश चित्तौडा, लता गुड्डू बानखेडे, मीना डागोर, विराम जैन, दीपिका बैरागी,रमेश अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, तुकाराम धुर्वे, अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अनिता अंकुलनेकर ने बैठक में आए समस्त पदाधिकारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में राज्य मुख्यालय से राज्य सचिव अशोक जनवदे, संयुक्त संचिव अनिता अंकुलनेकर, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट हरिदत्त शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त गाइड, चन्द्रकांता उपाध्याय, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, बीएल शर्मा, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, उषा यादव एवं राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया सहित राज्य मुख्यालय में सेवारत समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Next Post

स्टेयरिंग फेल होने के कारण दो हादसे: जीप पलटी, बस पेड़ से टकराई

Thu Jul 29 , 2021
अंचल में गुरुवार को दो स्थानों पर गाडिय़ों के स्टेयरिंग फेल होने से दुर्घटना हो गई। एक हादसे में बस नीम के पेड़ से टकराई तो दूसरे में जीप पुलिया से उतरकर पलटने से दो लोग घायल हो गए। एक हादसा रतलाम जिले में हुआ तो दूसरे में रतलाम जिले […]