अंचल में गुरुवार को दो स्थानों पर गाडिय़ों के स्टेयरिंग फेल होने से दुर्घटना हो गई। एक हादसे में बस नीम के पेड़ से टकराई तो दूसरे में जीप पुलिया से उतरकर पलटने से दो लोग घायल हो गए। एक हादसा रतलाम जिले में हुआ तो दूसरे में रतलाम जिले के लोग घायल हुए हैं।
क्रियाकर्म करने उज्जैन जा रहे थे, नदी की पुलिया पर बिगड़ा संतुलन
बडऩगर, अग्निपथ। परिजन की मौत के बाद क्रियाकर्म के लिए उज्जैन जा रहे रतलाम जिले के एक परिवार की जीप गुरुवार सुबह स्टेयरिंग फेल होने से रूनिजा रोड पर उतावली पुलिया पर से पुलिया से नीच उतरकर पलट गई। जिससे जीप में सवार दो लोगो को चोंट आई है जिनका उपचार शासकीय चिकित्सालय में किया गया।
बताया जाता है कि ग्राम रानीसिंह (थाना रावटी जिला रतलाम) से कुछ लोग परिवार में गमी होने के कारण उज्जैन शिप्रा तट पर क्रियाकर्म के लिए जीप (एमपी – 43, बीडी-1250) में सवार होकर जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे रूनिजा के समीप उतावली पुलिया पर अचानक स्टेयरिंग फेल होने से संतुलन बिगड़ा और जीप पुलिया से नीचे उतरकर पलट गई। घटना स्थल पर जीप के पलटते ही आसपास के लोग मदद को दौड़े वहीं देखने वालों की भी भीड़ लग गई। घटना स्थल पर लोग माजरे को मोबाईल में केद करते हुऐ भी नजर आऐ। घटना की प्राथमिकी दर्ज नही हुई है। एसआई जितेन्द्र पाटीदार के अनुसार वाहन के पलटी खा जाने पर शंभु पिता थावर मेड़ा व सुहागीबाई पति बाबू दोनों उम्र 65 वर्ष निवासी रानीसिंह को चोंटे आई है।
पेड़ न होता मकान से टकराती, बड़ा हादसा टला
जावरा। क्षेत्र के गांव गोदिधर्मसी में एक निजी बस की स्टेयरिंग फेल होने से वह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में हडक़ंप मच गया। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गोदीधर्मसी में गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे सीआरके बस का अचानक स्टेरिंग फेल होने से सडक़ किनारे एक घर के सामने लगे नीम के पेड़ से जा टकराई। बस हमेशा की तरह असावती से जावरा होते हुए सैलाना जा रही थी। बस चालक बापूलाल सालवी ने बताया कि अचानक स्टेरिंग फैल हो गई जिससे नीम के पेड़ से टकराई बस और कोई जनहानि नहीं हुई है। गोंदीधर्मसी के नागेश्वर दडिंग ने बताया कि मेरे घर के सामने होकर बस रोज निकलती हैं। गुरुवार सुबह घर के सामने नीम के पेड़ से अचानक बस टकराई। अगर वहां पर नीम का पेड़ नहीं होता तो बस घर की दीवार से टकराती संभवत: बड़ा हादसा हो सकता था।
बस संचालक पर हो सकती है कार्यवाही
इस दुर्घटना के सम्बन्ध में रिंगनोद थाना प्रभारी ने बताया कि मुझे जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और यदि बस की कंडीशन खराब होने बाद भी उसे बस संचालक द्वारा चलाई जा रही है तो यह घोर लापरवाही है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।