नहीं थम रहा दोपहिया वाहन चोरी का सिलसिला

खाचरौद। नगर में चोरियों की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। चोर दिनदहाड़े नागरिकों की दोपहिया वाहनों एवं सूने मकान को निशाना बनाकर चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस की लचर एवं सुस्त कार्रवाई से नागरिकों में भारी असंतोष फैल रहा है।

नगर की रेलवे स्टेशन रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चोरों का बड़ा केंद्र बन चुकी है। इस कॉलोनी से लगभग 3 माह में 2 दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। जिसका पुलिस को अब तक कोई पता नहीं लगा। खास बात यह है कि पुलिस ने इस कॉलोनी में रात्रि गश्त भी नहीं की है।

बुधवार रात्रि में सूरज पुत्र कैलाश मीणा की हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर उनके आंगन से ले गए। बदमाश लोहे के गेट पर ताला तोडक़र ले गए और बाहर से दरवाजे का नकुचा बंद कर घरवालों को अंदर ही बंद कर चले गए। सुबह 5 बजे जब सूरज उठा तो उसने बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला तो मालूम पड़ा दरवाजा आगे से ही लगा हुआ है। बाहर खिडक़ी खोल कर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं दिखी। इस पर सूरज ने तत्काल आसपास छानबीन की।

पुलिस को सूचना दी लेकिन प्रात: 6बजे फरियादी द्वारा सूचना थाने जाकर देने के बाद पुलिस दोपहर में आकर उसके घर के बाहर छानबीन कर खानापूर्ति कर चली गई। रात्री के समय हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को चाहिए की रात के समय आने जाने वाले दोपहिया व चोपहिया वाहनों की चेकिंग करें।

Next Post

कोरोना का टीका लगा नहीं और मिल गया सर्टिफिकेट..!

Thu Jul 29 , 2021
जावरा/पिपलौदा। कोविड-19 का टीका लगा नहीं और मोबाइल फोन पर ग्रामीण को टीके की पहली डोज लगने का मैसेज मिल गया। सिर्फ इतना ही नहीं टीका लगाने का बाकायदा सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील के ग्राम रानीगांव निवासी रमेश पाटीदार के मोबाइल फोन पर […]